शुजात बुखारी का हत्यारा दूसरा आतंकी नवीद जट भी हुआ ढेर

0

श्रीनगर, 28 नवंबर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि इसमें दो जवान घायल भी हुए हैं। सूत्रें के मुताबिक मुठभेड़ में लश्कर कमांडर नवीद जट भी मारा गया है। नवीद राइजिंग कश्घ्मीर अऽबार के संपादक शुजात बुऽारी की हत्या में शामिल था। बता दें कि हाल ही में श्रीनगर में तीन बाइक सवार आतंकियों ने शुजात बुऽारी की गोली मारकर हत्घ्या कर दी थी। इस हमले में बुऽारी की सुरक्षा में तैनात 2 जवानों की भी मौत हो गई। इस हत्याकांड में कश्मीर हॉस्पिटल से फरार आतंकी नवीद जट का हाथ माना जा रहा था। इस हमले की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें बाइक पर बीच में बैठा आतंकी नवीद जट बताया जा रहा था। आपको बता दें कि पिछले 2 हफ्रते में सुरक्षाबलों ने 20 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में आतंकी संगठन लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर भी शामिल हैं। इससे पहले मंगलावर को कुलगाम और पुलवामा में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर किया था। आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी में इस साल ऑपरेशन ऑलआउट के तहत 226 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। इससे पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 2017 में 213 आतंकवादी ऑपरेशन ऑलआउट में मारे गए थे। हालांकि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 नवंबर 2018 तक सुरक्षा बलों के 56 जवान शहीद हुए हैं। पिछले साल अलग अलग ऑपरेशन के दौरान 59 जवान शहीद हुए थे। सूत्रें के मुताबिक इस साल पाकिस्तान की ऽुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों ने कश्मीर के 178 स्थानीय युवाओं को बरगला कर उन्हें आतंकी संगठनों में शामिल किया है। पिछले साल 128 स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि अक्टूबर में सबसे ज्यादा 33 स्थानीय युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.