चार प्रतिष्ठानों पर आयकर के छापे
काशीपुर। कारोबारियों द्वारा इनकम टैक्स में धांधली की सूचना पर आज आयकर विभाग की चार टीमों ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के चार प्रतिष्ठानों पर छापामारी की। अचानक हुई कार्यवाही से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक आयकर अधिकारियों द्वारा जांच की कार्यवाही जारी है। जानकारी के मुताबिक पिछले लंबे समय से शहर के कुछ बड़े कारोबारियों द्वारा इनकम टैक्स में गड़बड़ घोटाला किए जाने की शिकायत पर आज आयकर विभाग की चार टीमों ने भारी पुलिस बल के साथ तीन प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापामारी की। महाराणा प्रताप चौक के समीप प्रयाग इलेक्ट्रॉनिक्स तथा हंस इलेक्ट्रॉनिक्स पर जैसे ही आयकर की टीम फोर्स के साथ पहुंचे वहां हड़कंप मच गया। वहीं मेन बाजार में टंडन इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी आयकर ने छापा मारा। मोहल्ला किला में कश्मीर हाउस नमक प्रतिष्ठान पर आयकर के अधिकारियों ने छापा मारा। आयकर की टीम को देखकर व्यापारियों के होश फाख्ता हो गए। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक वर्मा को जब इसका पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लेते हुए व्यापारियों को ढांढस बंधाया। माना जा रहा है कि आयकर की इस कार्यवाही में घपला उजागर हो सकता है हालांकि से विभाग के संयुक्त आयुक्त ने महज रूटीन चेकिंग माना है। उधर इलेक्ट्रिक कारोबारी के एक गोदाम में भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामारी करते हुए गोदाम को खंगालना शुरू किया है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग के अधिकारी उपरोक्त चारों प्रतिष्ठानों में दस्तावेजों को खंगालने में जुटे हुए हैं।