बैलेट से भी भाजपा जीती !!! दिग्गजों के सियासी गढ़ में भीतरघात,गंवाई प्रतिष्ठा
कांग्रेस के ईवीएम के सवालों पर लगेगा विराम: भाजपा
देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. देवेंद्र भसीन का कहना है कि नगर निकाय चुनाव परिणामों में भाजपा की शानदार विजय से जहां भाजपा को विधानसभा चुनाव में सीधा लाभ पहुंचा है वहीं चुनाव में बैलेट पेपर के प्रयोग के बावजूद कांग्रेस की हार से देश में कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाना अर्थहीन है। उन्होंने कहा है कि निकट भविष्य में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है उनमें उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा की विजय से भाजपा के पक्ष में बन रहे वातावरण को और सशक्त बनाने में तो लाभ मिलेगा ही, वहीं कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम से चुनाव कराने पर परिणामों को लेकर उठाए जाने सवालों पर भी विराम लगेगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से मतदान हुआ जिसमें भाजपा विजयी रही व कांग्रेस पिछड़ गई। इससे साफ है कि जनता जिसके साथ है वही चुनाव जीतता है चाहे मतदान ईवीएम से हो अथवा बेलेट पेपर से। डा. भसीन ने कहा कि उत्तराखंड के इन चुनाव परिणामों को देखते हुए कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को ईवीएम पर सवाल उठाना बंद कर देने चाहिए और चुनाव परिणामों को जनादेश मान कर स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा निकाय चुनाव में भाजपा की विजय पर ट्वीट कर बधाई दिए जाने पर यहां भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। वहीं दूसरी तरफ निकाय चुनावों में इस बार जनता के बदले हुए मूड के आगे बड़े-बड़े दिग्गज अपनी साख तक नहीं बचा पाए। आलम यह रहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अपनी-अपनी विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले निकायों में निकाय प्रमुख पद के पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में नाकाम रहे। अब दिग्गजों को बचाने के लिए हार का ठीकरा फोड़ने को सिर की तलाश चल रही है। यहां तक कि अब सीधे क्षेत्र के बड़े नेताओं को ही कठघरे में खड़ा करने की तैयारी है। निकाय चुनावा भाजपा व कांग्रेस दोनों के लिए ही बेहद अहम थे। जहां एक ओर भाजपा के सामने विधानसभा चुनावों के शानदार प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती थी, तो वहीं कांग्रेस के सामने खुद को साबित करने की। इन चुनौतियों से पार पाने की जुगत में दोनों ही दलों के दिग्गज अपनी साख बचाने में नाकाम रहे। बात करें भाजपा की तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में नगर पालिका की सीट नहीं बचा पाए। यहां कांग्रेस सेंध मारने में सफल रही। निश्चित रूप से यह सीएम त्रिवेंद्र के लिए बड़ा झटका रहा। इसमें भितरघात की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, अब पार्टी में हार के कारणों की तलाश की जा रही है। बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका नगर निगम हल्द्वानी में लगा। यहां नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश तमाम प्रयासों के बावजूद अपने बेटे सुमित हृदयेश को जिताने में नाकाम रहीं। अनुकूल परिस्थितियों के बीच चुनाव हारने पर यहां भी कारणों को तलाशा जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल का हारना भी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका रहा। मतगणना के शुरुआती दौर में देहरादून नगर निगम में कांग्रेसी पार्षद जीते लेकिन महापौर की गणना में दिनेश अग्रवाल हमेशा ही पिछड़ते रहे। इससे यहां भी भितरघात की बात कही जा रही है इसके साथ ही सरकार पर सवाल उठाते हुए हार के कारणों पर परदा डाला जा रहा है।इसी तरह शहरी विकास मंत्री व सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक अपने गढ़ यानी नगर निगम हरिद्वार के महापौर पद के पार्टी प्रत्याशी को जिताने में नाकाम रहे। वह भी तब, जब पार्टी प्रत्याशी भी उनकी पसंद का था। अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए कैबिनेट मंत्री ने पूरा जोर भी लगाया, बावजूद इसके यहां पार्टी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। अब यहां भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उन पर हार का ठीकरा फोड़ने की तैयारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अपनी विधानसभा क्षेत्र रानीखेत की चिलियानौला नगर पालिका में पार्टी प्रत्याशी को नहीं जिता सके। यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को पराजित किया। अब यहां भी हार के कारणों की तलाश की जा रही है। इसी तरह कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोटद्वार विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी की हार नहीं टाल पाए, जबकि लैंसडौन के भाजपा विधायक दिलीप रावत की पत्नी ही प्रत्याशी के रूप में मैदान में थीं। अब टिकट आवंटन के बाद पार्टी में बगावत और भितरघात को हार के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।