रागी जत्थों और कथा वाचकों ने संगत को किया निहाल
रुद्रपुर,23नवम्बर। श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व आज गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा गोल मार्केट में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सजे धार्मिक दीवान में कथावाचक दर्शन सिंह, अमृतसर से पधारे ज्ञानी सतवंत सिंह, भाई बलविंदर सिंह, भाई सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, रागी जत्थे के गुरजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरूद्वारा साहिब के ग्रंथी रंजीत सिंह एवं कथावाचकों एवं रागी जत्था ने ने गुरूनानक देव जी के उपदेशों को सुनाकर संगतों को निहाल किया। कथा वाचकों ने परमात्मा की भक्ति एवं सिमरन के प्रेरित किया। गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी प्रबंधक राम सिंह बेदी ने संगत को गुरूपर्व की बधाई दी। इस अवसर पर गुरूद्वारा सिंह सभा की ओर से विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, डॉ- प्रदीप अदलखा, डा- रंजीत सिंह गिल, डा- नूतन डर्डा जैन, डॉ- नितिक बठला, डा- गुरसिमरत चीमा, सोनू अनेजा, आयुष तनेजा, गौरव आहुजा और किरन विर्क को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान दस्तार बंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इस मौके पर तजिंदर सिंह खरबंदा, प्रीतम सिंह चावला, जसविंदर सिंह खरबंदा, गुरमीत सिंह, जीत सिंह, बरीत सिंह, गुरशरण सिंह, हरजीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, गुरमुख सिंह, महेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, रघुवीर दास, परविंदर सिंह, किशन पाल, सुरजीत सिंह ग्रोवर आदि मौजूद थे।