अकीदत से निकला जुलूस ए मुहम्मदी
रुद्रपुर/काशीपुर/सितारगंज। हजरत मुहम्म्द मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्मदिन पर आज नगर में धूमधाम व अकीदत के साथ जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। जुलूस ए मुहम्मदी कमेटी के तत्वावधान में ईदगाह खेड़ा से प्रारम्भ हुआ जिसमें शहर के सभी कालोनियों से भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया। ईदगाह खेड़ा से प्रारम्भ होकर जुलूस पक्का खेड़ा, रोडवेज बस अड्डा, मुख्य मार्ग, सब्जी मंडी, सिब्बल सिनेमा मार्ग होते हुए गांधी कालोनी, सीर गौटिया, जामा मस्जिद, इंदिरा चौराहा, रम्पुरा व दूधिया मंदिर से होता हुआ वापस ईदगाह खेड़ा में सलातो वस्सलाम के साथ सम्पन्न हुआ। मार्ग में डीडी चौक, सब्जी मंडी, गांधी कालोनी व इंदिरा चौराहे पर नात और तकरीरी का प्रोग्राम हुआ जिसमें जामा स्जिद के इमाम मौलाना इमामुद्दीन, जाहिद रजा रिजवी ने हजरत मुहम्म्द मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि नबी दुनिया में रहमत बनकर आये।उनके सदके में मुसलमानों को इस्लामी कानून मिला। इस दौरान सभी ने मुल्क व दुनिया में अमन शान्ति के लिए दुआएं भी कीं। खेड़ा कालोनी के इमाम मौलाना हनीफ, मौलाना मुतीबुर्रहमान, आदर्श कालोनी के इमाम खुर्शीद इसलाम, हाफिज आजम नूरी ने भी तकरीर पेश की। संचालन मौलाना शेर मोहम्मद ने किया। जुलूस का अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा स्वागत भी किया गया। जुलूस में कमेटी अध्यक्ष डा- शाहिद रजा, उपाध्याख्नदीम खां, नूर अहमद, इसरार कुरैशी, सुहेल खां, डा- सोनू खां, अरशद खां, उ मर अली, डा- शाहखान राजशाही, गुड्डू बेग, मजहर रिजवी, फरीद बाबा, बाबू साहब, मौ- जियाउल मुस्तफा, शानू रजा, बाबू खां, शाकिर खां, सलीम अहमद खां, अमीर हुसैन, अफजाला खां, शाहिद हुसैन, डा- तालिब अली, बाबू अहमद मंसूरी, हाजी मुस्तफा यूसुफ, अबरार अहमद, इरशाद अहमद, अयूब खां, हबीब जान, इसलाम मियां, मोहम्मद आसिफ, सईद अहमद, डा- शाहिद हुसैन, नीरू खां, महबूब अंसारी, अब्दुल मजीद, सलीम अहमद, सुलतान, शमशाद रजा, शरफद्दीन मियां, वाहिद मियां, इकरार नबी, रईस रजा व मकबूल अंसारी आदि मौजूद थे। काशीपुर- बारहवफात के मौके पर शहर के अल्ली ऽां चौक तथा विजय नगर नई बस्ती से जुलूस-ए मुहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। नगर के कई स्थानो पर जुलूस-ए मोहम्मदी का स्वागत किया गया तथा इसमे शामिल लोगों को स्टाल लगाकर छबील बांटी गयी। जुलूस के दौरान कई स्थानो पर तकरीरें की गई जिसमे मौलानाओं ने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। अपराह्न शहर इमाम मुफ्रती मुनाजिर हुसैन की रहनुमाई मे मोहल्ला अल्ली ऽां चौक से निकला जुलूस-ए मुहम्मदी मुरादाबाद रोड से स्टेशन रोड होते हुये एमपी चौक पहुंचा। वहीं जुलूस-ए मुहम्मदी मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती से रामनगर रोड चीमा चौराहे से होते हुये मुख्य चौराहे पर पहुंचा। इस जुलूस-ए मोहम्मदी की अगुवाई ईदगाह कमेटी के सदर हसीन ऽान कर रहे थे। दोनो जुलूस-ए मुहम्मदी का महाराणा प्रताप चौराहे पर मिलाप हुआ तदोपरांत दोनो जुलूस-ए मुहम्मदी मुख्य बाजार से किला होते हुये अल्ली ऽां के कर्बला मैदान पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस द्वारा जगह जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, मुशर्रफ हुसैन, हाजी शफीक अहमद अंसारी, जफर मुन्ना, राशिद फारुऽी, इलियास माहीगीर, आलम ऽान, गौहर ऽान, नूर हसन नूरा, असलम चौधरी, मेराज ऽान सहित तमाम लोग मौजूद थे। सितारगंज- इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूसे मोहम्मदी में शिरकत की। इससे पहलेशहर की सड़कों को बेहतरीन तरीके से सजाया गया था। रात में जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें उलेमाओं ने पैगम्बर साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बुधवार को जुलूसे मोहम्मदी जामा मस्जिद से प्रारंभ हुआ। जुलूस की अगुवाई हाजिया का काफिला कर रहा था। जामा मस्जिद इमाम ने जुलूस में तकरीरे पेश की। इस दौरान धार्मिक स्थलों के तुगरो यानि झांकियों के साथ हिन्दुस्तान के नक्षे की झांकी आकर्सण का केंद्र रही। जुलूस किच्छा, बिज्टी बाइपास, ऽटीमा रोड होता हुआ सिडकुल रोड स्थित जामा मस्जिद पर ही संपन्न हो गया। मंगलवार की रात जामा मस्जिद मार्ग पर जलसे का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज से पहुंचे उलेमाओं औरशायरे इस्लाम नग हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर रोशनी डाली। उलेमाओं ने अपनी तकरीर में समाज के लोगों से बुराईयों को छोड़कर अच्छाई को अपनाने की अपील की। इस मौके पर इमाम अशरफउल कादरी, सरदार हसन, सरताज हसन, शमशाद अंसारी, रईस अंसारी, सरताज मियां, मुऽतियार मियां, अबजाल अहमद, कफील, हसनैन मलिक, लियाकत ऽां, आफताब ऽां, सलीम रिजवी, सरताज आदि मौजूद थे।