कचनालगाजी में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत

0

काशीपुर। मानपुर रोड स्थित ग्राम कचनालगाजी में आज दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन बंदूकधारियों द्वारा की गयी ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तब तक सभी बंदूकधारी मौके से फरार हो चुके थे। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंप दी गयी है। जानकारी के अनुसार ग्राम कचनालगाजी निवासी जसविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ने अपना ट्रैक्टर एक व्यक्ति को 11 महीने के लिए कार्य हेतु ठेके पर दिया था। बताया जाता है कि आज प्रातः अवधि पूर्ण होने पर जब जसविंदर उक्त व्यक्ति के पास ट्रैक्टर ठेके के पैसे मांगने गया तो वहां पुरानी रंजिश के चलते उनका झगड़ा हो गया जिसके पश्चात जसविंदर बिना पैसे लिये घर वापस लौट आया। बताया जाता है कि जसविंदर के घर लौटने के कुछ देर पश्चात ही करीब आधा दर्जन लोग हाथों में रायफल व बंदूक लेकर वाहनों में सवार होकर वहां आ धमके और उन्होंने जसविंदर को ललकारते हुए हवा में ताबड़तोड़ फज्ञयरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया वहीं जसविंदर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और जसविंदर तथा आसपास के लोगों से इस संबंध में आवश्यक जानकारी ली। जसविंदर ने हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाल चंचल शर्मा का कहना है कि मामले की गहरी छानबीन की जा रही है और दिनदहाड़े फाय रिंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

एमपी चौक में रात को फायरिंग
काशीपुर। नगर के मुख्य चौराहा महाराणा प्रताप चौक पर भी मध्यरात्रि अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग किये जाने की चर्चा शहर में जोरों पर है। बताया जाता है कि मध्यरात्रि करीब 1बजे मुख्य चौराहे पर कुछ लोगों द्वारा
निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद जमकर फायरिंग की और एक गोली चौराहे पर खड़ी एक इनोवा कार में भी जाकर लगी। इस संबंध में पुलिस द्वारा पूरी तरह से अनभिज्ञता जतायी जा रही है। जबकि मुख्य चौराहे के आसपास रहने वाले लोगों द्वारा फायरिंग की आवाज सुने जाने की बात कही गयी है।

बस चालक को लूटने का प्रयास
काशीपुर। अल्मोड़ा डिपो की बस लेकर दिल्ली जा रहे चालक को रास्ते में जहर ऽुरान गिरोह ने नशीला पदार्थ िऽलाकर लूटने का प्रयास किया। चालक की हालत नाजुक देऽते हुए उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देखा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा डिपो की बस का चालक यात्रियों को लेकर आज अपराहन दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान रोडवेज बस स्टैंड पर स्टॉपेज के दौरान अज्ञात लोगों ने उसे खाने के लिए कोई सामान दिया। चालक ने जब खाद्य पदार्थ खाया तो उसकी उसकी हालत नाजुक हो गई। जिस पर रोडवेज के अन्य कर्मचारियों ने तत्काल चालक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले की जानकारी अल्मोड़ा डिपो के अधिकारियों को दे दी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.