दून में जीते गामा,भाजपा का पांच निगमों पर कब्जा,कोटद्वार और हरिद्वार में जीता पंजा

देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर व हल्द्वानी में भाजपा का कब्जा, कोटद्वार और हरिद्वार की सीट कांग्रेस की झोली में ,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने दून के नवनिर्वाचित मेयर गामा को खिलाई मिठाई

0

देहरादून। सात नगर निगम समेत 84 नगर निकायों के लिए हुए चुनाव में अब तक घोषित 83 नतीजों में निकाय प्रमुऽों के 34 पदों पर भाजपा ने कब्जा जमाया, जबकि 26 पर कांग्रेस और 23 पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की। एक निकाय में बसपा ने जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री आवास में नवनिर्वाचित मेयर देहरादून नगर निगम सुनील उनियाल गामा ने शिष्टाचार भेंट की। श्री गामा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने आशा व्यत्तफ़ की कि वे देहरादून की जनता की अपेक्षाओं पर ऽरा उतरेंगे तथा उनके नेतृत्व में देहरादून नगर निगम शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। स्मार्ट दून ग्रीन दून को साकार करेंगे। राज्य सरकार इसमें हर सम्भव सहयोग करेगी। नगर निगमों में महापौर के पदों पर देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर व हल्द्वानी में भाजपा ने जीत दर्ज, जबकि कोटद्वार का पद कांग्रेस की झोली में गया। हरिद्वार में कांग्रेस विजयी हुई है। अलबत्ता, पार्षद, सभासद व सदस्य पदों के 1064 पदों में से 1022 के परिणाम घोषित हो चुके थे। इनमें निर्दलीयों ने 546, भाजपा ने 303, कांग्रेस ने 165, बसपा ने चार, आप ने दो और सपा व उक्रांद ने एक-एक पद पर जीत हासिल की है। निकाय चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद मतपेटियों में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा मंगलवार को 84 मतगणना स्थलों में मतगणना शुरू होने के साथ ऽुला। सुबह आठ बजे से 822 टेबलों में मतगणना प्रारंभ हुई और दोपहर से नतीजे भी आने शुरू हो गए। सबसे पहले छोटे निकायों के चुनाव परिणाम घोषित हुए। रुझान और नतीजे मिलने के साथ ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों और सियासी दलों के चेहरों का रंग भी पल-पल बदलता रहा।सुबह करीब आठ बजे बजे तक 84 में से 81 निकाय प्रमुऽों के नतीजे घोषित किए जा चुके थे, जबकि शेष दो में मतगणना जारी है। नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है। केवल पोऽरी नगर पंचायत का चुनाव रोका गया है। सात नगर निगमों में पांच पर तस्वीर साफ हुई है। नगर निगमों में महापौर पदों के लिए पहला नतीजा भाजपा के पक्ष में आया। ऋषिकेश नगर निगम में महापौर पर पद भाजपा की अनीता ममगाईं ने 26403 मत हासिल कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय वीना दीप शर्मा (15235) को पराजित किया। रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी रामपाल (39882) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नंदलाल (34748) को हराया। काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी उषा चौधरी (44193) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की मुत्तफ़ा सिंह (38721) को शिकस्त दी। हल्द्वानी में भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला (64793) ने कांग्रेस के सुमित हृद्येश (53939) को हराया। कोटद्वार में महापौर पद पर हेमलता नेगी (25347) ने जीत हासिल की। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय विभा चौहान (23779) को पराजित किया। देहरादून नगर निगम अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने जीत दर्ज की। उन्हें 162516 मत पड़े। हरिद्वार नगर निगम मेयर पद कांग्रेस प्रत्याशी अनीता शर्मा विजयी हुई। उन्होंने भाजपा की अन्नु कक्कड़ से 3156 मतों से हराया । कांग्रेस से अनीता शर्मा हरिद्वार की पहली महिला मेयर बनी हैं। निकायों में पार्षद, सभासद व सदस्य के 1022 पदों के नतीजे घोषित किए जा चुके थे। इनमें निर्दलों का दबदबा रहा।चमोली जिले की पोऽरी नगर पंचायत के अध्यक्ष के साथ ही एक वार्ड का परिणाम रोका गया है। वहां वार्ड सात के देवर बूथ के मतपत्रें पर पीठासीन अधिकारी के दस्तऽत नहीं थे। मतगणना के दौरान जब इस बूथ की मतपेटी ऽुली तो ये बात सामने आई। इस मामले में चमोली की डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित पीठासीन अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करने के साथ ही बूथ में तैनात चार मतदानकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पोऽरी नगर पंचायत के इस वार्ड में 22 नवंबर को पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुत्तफ़ चंद्रशेऽर भट्टð के अनुसार इस बूथ में 22 नवंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना होगी और फिर देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.