रूद्रपुर में जमकर ठोका ‘नोटा’ … निकाली नजूल की ‘टीस’
शान्तिपूर्ण मतदान को प्रशासन रहा मुस्तैद
रुद्रपुर,18नवम्बर। आज मतदान के दिन भी नजूल भूमि पर मालिकाना हक को लेकर मतदाताओं में टीस नजर आयी। नजूल भूमि पर बसे लोगों ने मतदान के दौरान इसका उदाहरण पेश किया। जिन नजूल बस्तियों पर भूमि आज मतदान हो रहा था वहां ऐसे कई मतदाता नजर आये जो कि ‘नजूल भूमि के मकानों का मालिकाना हक दो फिर आप वोट ले लो’ के पोस्टर हाथ में लेकर अपने मतदान का प्रयोग करने आये लेकिन उनके मतदान का असर किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में नजर नहीं आया क्योंकि उन्होंने अपने हाथ में लिखे पोस्टर मतदाता पर्ची पर चिपका दिये और नोटा पर ठप्पा लगाकर विरोध प्रदर्शन जताया। उनका मानना था कि जब तक नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक का अधिकार नहीं दिया जाता तब तक वह अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे और विरोधस्वरूप नोटा का प्रयोग करते रहेंगे। ऐसे में यदि आज मतदान के दिन नजूल भूमि पर बसे लोग जो अपने मत का प्रयोग नोटा के जरिये करेंगे तो इसका सीधा प्रभाव चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर पड़ना लाजिमी है। नगर निगम चुनाव शान्तिपूण्ार् सम्पन्न कराने के लिए आज यहां प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद दिखायी दिये। मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ही सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़े थे। उन्होंने मतदान केंद्रों पर नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और निष्पक्षता से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने को कहा। अधिकारियों द्वारा मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात मतदान केंद्रों के बाहर खड़े लोगों को हटाने के निर्देश दिये तथा कहा कि जो मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुका है उसे किसी भी दशा में मतदान केद्र के आसपास न खड़ा होने दिया जाये। साथ ही वाहनों को भी मतदान केंद्र से दूर रखा जाये। इधर शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ- नीरज खैरवाल, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र के भ्रमण पर रहे और उ न्होंने मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान केंद्रों में अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान शान्तिपूर्ण हो रहा है।
दिव्यांग मतदाता भी मतदान में नहीं रहे पीछे
रुद्रपुर। नगर निकाय चुनाव के तहत आज प्रातः आठ बसे से प्रारंभ हुए मतदान के दौरान नगर के तमाम दिव्यांगजनों ने भी मतदान के प्रति भारी उत्साह दिखा। अनेक मतदान केंद्रों पर महिला औश्र पुरूष मतदाताअपने परिजनों के साथ अपने परिजनों के साथ मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के पश्चात दिव्यांग जनों के चेहरे पर खुशी की झलक भी दिख रही थी। उनसे जब मतदान के संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आज उन्होंने अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिया।