काशीपुर में गड़बड़ी,पार्षद का चुनाव रोका

मतपत्र में पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदले,मतदान स्थगित

0

काशीपुर। मतदान प्रक्रिया शुरु होने के कुछ देर बाद ही एक पोलिंग बूथ पर बैलेट पेपर मे चुनाव निशान बदलने की सूचना ने यहां प्रशासन मे हड़कम्प मचा दिया। रिर्टनिग अफसर समेत पुलिस के आला अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली अपर पुलिस अधीक्षक डा- जगदीश चन्द्र, सीओ राजेश भट्ट, कोतवाल चंचल शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने पोलिंग बूथ से सभी मतदाताओं को बाहर निकालने के बाद स्थिति का जायजा लिया। तमाम जददोजहद के बाद वार्ड 31 कटोराताल पश्चिमी मे पार्षद पद के लिये चुनाव स्थगित करा दिया गया जबकि मेयर पद के लिये वोट डाले गये। आपाधापी के बीच मतदान लगभग डेढ़ घंटे बाधित रहा। ऽामी पाये जाने पर गुस्साये कुछ लोगों ने मतदान स्थल के करीब चुनाव स्थगित कराये जाने को नारेबाजी भी की। एएसपी ने कहा कि धारा 144 लागू है एैसे मे मतदान स्थल से 200 मीटर के दायरे मे यदि किसी ने भी गड़बड़ी फैलाने का प्रयास किया तो उसके िऽलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि आज प्रातः 8 बजे पुलिस के कड़े सुरक्षा पहरे मे मतदान प्रक्रिया जैसे ही आरम्भ हुई उदयराज हिन्दू इण्टर कालेज के बूथ संख्या 1 पर बैलेट पेपर मे पार्षद पद के दो उम्मीदवारों के चुनाव निशान पारस्परिक बदले पाये गये। हुआ यूं कि वार्ड 31 कटोराताल पश्चिमी मे पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार नजमी अंसारी को चुनाव निशान छत का पंऽा तथा इसी वार्ड से पार्षद प्रत्याशी बिलाल को गैस सिलेंडर आवंटित था। मतदान प्रक्रिया जैसे ही आरम्भ हुई मतदाताओं की निगाह गलत तरीके से छपे बैलेट पेपर पर पड़ गई। उदयराज हिन्दू इण्टर कालेज के बूथ संख्या 1 पर बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और उन्होने स्थित को काबू में किया। जददोजहद के बाद मतदान अधिकारियों ने बताया कि उत्तफ़ वार्ड मे पार्षद पद के लिये चुनाव स्थगित कर दिया गया है और शीघ्र पुनः चुनाव होगा जबकि मेयर के लिये मतदान यथावत चलेगा। गड़बड़ी के कारण मतदान लगभग डेढ घंटे तक बाधित रहा। एएसपी ने संभावना जताई कि वार्ड 31 मे पार्षद के लिये री-पोल कल 19 नवम्बर को हो सकते हैं। उधर वार्ड 31 समेत कई वार्डाे मे लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब पाये जाने पर आक्रोश था।

 

पीठासीन और रिर्टनिंग अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई

काशीपुर। निकाय चुनाव में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने पीठासीन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी के खिलाफ निलम्बन की संस्तुति कर दी है और राज्य निर्वाचन आयोग को संस्तुति भेज दी है। आज सुबह जब मतदान प्रक्रिया शुरू हुई तो काशीपुर स्थित वार्ड नं- 31 में दो पार्षद प्रत्याशियों के  चुनाव चिन्ह आपस में बदले हुए पाये गये। जिस पर इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी गयी चुनाव चिन्ह बदलने पर वहां हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर डीएम नीरज खैरवाल ने घटना की जानकारी ली और चुनाव चिन्ह बदलने के नाम पर लापरवाही बरतने के नाम पर पीठासीन अधिकारी और रिटर्निंग आफिसर के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई के लिए जिला राज्य निर्वाचन आयोग को संस्तुति भेज दी। डीएम ने उस वार्ड में पार्षद पद का चुनाव स्थगित कर दिया। जबकि मेयर पद के लिए मतदान प्रक्रिया जारी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.