वार्ड 28 में दिव्या  को मिला भारी समर्थन,जीत पक्कीः सोनू अनेजा

0

रूद्रपुर। वार्ड 28 मुख्य बाजार से भाजपा समर्थित पार्षद प्रत्याशी दिव्या अनेजा ने अंतिम दिन अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने मुख्य बाजार और सुभाष कालोनी क्षेत्र में जोरदार रोड शो निकालकर भारी समर्थन जुटाया। इस दौरान उन्हें वार्ड वासियों ने अपना भारी समर्थन देकर विजयी बनाने का आश्वासन दिया। वार्ड वासियों के समर्थन से गदगद सोनू अनेजा ने कहा कि कांग्रेस वोट के लिए जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरटीआई का सहारा लेकर शहर के पार्कों और धार्मिक स्थलों को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं,ऐसे लोगों को बेनकाब किया जायेगा। जनता इस चुनाव में ऐसे साजिशकर्ताओं को सबक सिखायेगी। अनेजा ने कहा कि कांग्रेसी नजूल के नाम पर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। सच्चाई यह है कि कांग्रेसियों के कारण ही आज नजूल भूमि पर बसे हजारों लोगों के सामने उजड़ने की स्थिति पैदा हो गयी है। उन्होंने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की पूरी तैयारी कर चुकी है। मुख्यमंत्री स्वयं इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि नजूल भूमि पर बसा एक भी मकान टूटने नहीं दिया जायेगा। जिसके बाद कांग्रेसियों के हौंसले पस्त हो गये हैं। अब वह लोगों को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास कर रहे हैं। श्री अनेजा ने कहा कि उनके द्वारा पांच वर्ष में वार्ड में कराये गये विकास कार्य दिव्या अनेजा की जीत का आधाार बनेंगे। प्रचार के दौरान दिव्या अनेजा ने कहा कि वह जनसेवा के लिए चुनाव में उतरी हैं। जनता के आशीर्वाद से वह विजयी हुई तो वार्ड का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता होगी। जनता को शिकायत का मौका नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान उन्हें मिल रहे समर्थन से उनकी जीत तय है। विरोधी उनकी संभावित जीत से घबराकर अनर्गल बयानबाजी पर उतर आये हैं। प्रचार के दौरान उनके साथ सुनील झाम, गौरव आहूजा,सतीशधीर, चेतन धीर, अंकुर टक्कर, गौरव झाम, सोनू खुराना, मनीष शर्मा, राजेश गर्ग, चन्द्रपाल अनेजा,देवीदयाल, विराट आर्य, जोमी चांडा, डायमंड,अतुल बांगा, दीपक साहनी, राजू सागर, शुभम सागर, चेतन कुमार, सोनू कुमार, राहुल सागर, प्रवीन कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश सागर, राजू कुमार, पारस, विशाल, राजेश राणा, नीरज सागर, सुरेश शर्मा, सीताराम, ठाकुरदास, प्रवीन कुमार, गौरव झाम, राजेश झाम आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.