सीएम के सामने गरजे ठुकराल..!! मुझे नहीं चाहिए मंत्री पद…लेकिन

रूद्रपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री, रामपाल के लिये मांगा समर्थन, नूजल भूमि के अतिक्रमणकारियों को बचाने का दिलाया भरोसा

0

रूद्रपुर। रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित मुख्यमंत्री की चुनावी सभा के दौरान आज विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक के लिए सीएम के सामने अपने अंदाज में उत्तेजित स्वर में बोल पड़े। जजूल के मुद्दे का हल निकालने का आश्वासन दिलाने के लिये विधायक ठुकराल ने यायराना अंदाज में यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री जी मुझे नहीं चाहिये मंत्री पद लेकिन गरीबों को दे दीजिये मालिकाना हक –नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक मिल गया तो यह उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा कहते हुए मुख्यमंत्री से गुहार भी लगायी। इसके पश्चात जब उन्होंने मुख्यमंत्री को मंच पर संबोधन के लिये बुलाया तो मुख्यमंत्री ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने तरीके से जवाब भी दिया और विधायक ठुकराल को शांत कराने का प्रयास किया। अपने संबोधन के दौरान सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने मंच से ही ठुकराल से विधायक ठुकराल से कहा कि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने विकास के लिये जो संकल्प लिया है उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएम ने का कि नूजल भूमि पर बसे गरीब परिवाारों को बचाने के लिये राज्य की भाजपा सरकार हर संभव कोशश कर रही है। पूर्व में घोषित नजूल नीति को जिसमें न्यूनतम पचास गज वाले भूखंड का फ्री होल्ड कराने से लेकर 150 गज तक की आवासीय भूमि को फ्रीहोल्ड कराने की व्यवस्था हैं को दोबारा लागू कराने के लिये सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में भी पक्ष रखेगी और हर हाल में सरकार नीति लागू कर प्रभावितों को बचाने का काम करेगी। उल्लेखनीय है कि नजूल के मुद्दे को लेकर काफी समय से प्रभावितों में भय का माहौल बना हुआ है। अब निकाय चुनाव में इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर सभी सियासी दल जोरशार से सरकार को कोस भी रहे है मगर अब तक सरकार ने स्पष्ट कार्ययोजना तैयार नहीं कर पायी है। बरहाल अब एक बार फिर स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुले मंच से प्रभावितों को कोर्ट के आदेश के बावजूद हर हाल में बचाने का भरोसा दिलाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी 20 नवम्बर को जनता मुख्यमंत्री के आश्वासन पर भरोसा जताते है या फिर विपक्ष दल अब तक सरकार की खामोशी को मुद्दा बनाकर जनता में अपना प्रभाव छोड़ने में सफल हो पाते है या नहीं।
तो नजूल नीति के लिये सुपीम कोर्ट में लड़ेगी सरकार!
रूद्रपुर। रूद्रपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नजूल नीति को लेकर सरकार की कार्ययोजना पर स्थित को स्पष्ट करने का भी प्रयास किया। इस दौरान मुख्यमंत्रीने कब्जेदारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूर्व में सरकार ने नजूल नीति को लागू किया है। लेकिन शईकोर्ट के आदेश के बाद लोगों के घरों को हर हाल में बवाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने वरिष्ठ वकील अटार्नी जनरल को अवगत करा दिया है। नकाय चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने आज रूद्रपुर के रामलीला में आयोजित भाजपा उम्मीदवारों के लिये जनसमर्थन मांगा और मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी रामपाल को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रूद्रपुर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण करने के लिये सरकार निरंतर काम कर रही है। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने विकास के लिये जो संकल्प लिया है वह जरूर पूरा होगा। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में चहुमुखी विकास किया जा रहा है प्रदेश में भी उनके भाई की सरकार है तो भला कोई गरीबों के घरों को तोड़ने का काम करेगा। उन्होने कहा कि मोदी सरकार हर गरीब को घर देने का काम कर रही है जबकि विरोधी दल भाजपा सरकारको बदनाम करने में लगे है।
आद्योगिक निवेश में भाजपा सरकार ने तोड़ा रिकार्ड
रूद्रपुर। चुनावी जनसभा के दौरान मुत्रयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि देश के विकास के साथ ही उत्तराखड में भी केंद्र सरकार के सहयोग से अब तक औद्योगिक क्षेत्र में भारी निवेश हुआ है। राज्य के आर्थिक विकास और चहुमखी विकास में कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है। रोजगार को बढ़ावा दिलाने के लिये सरकार ने रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए पिछले 17 वर्षों की तुलना में अब तक कुल 125 लाख करोड़ का निवेश किया है। जबकि अब तक कुल 37 हजार करोड़ का ही निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिये भी मोदी सरकार काम कर रही है। उनके खाते में ऑनलाईन फसलों को मूल्य जमा कराया जा रहा है।

Narendra Baghari (Narda)

Leave A Reply

Your email address will not be published.