पूर्वांचल समाज की सुहागिन महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की सुख समृद्धि की कामना

0

रुद्रपुर/सितारगंज पूर्वांचल समाज की सुहागिन महिलाओं ने आज प्रातः विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का परायण किया तथा पति व पुत्र की दीर्घायु व परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। पूर्वांचल समाज की महिलाओं ने गत सायं हरी सब्जियों व फलों के साथ पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को भोग लगाया और आज प्रातः उगते सूर्य को अर्ध्य देकर अपना व्रत खोला। छठ स्थल पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। आज प्रातः पूजा अर्चना के पश्चात आयोजकों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया।छठ पूजा रविन्द्र नगर, अटरिया मार्ग,शिमला बहादुर, महाराजपुर, किच्छा मार्ग सहित कई स्थानों पर आयोजित की गयी। सितारगंज- प्रकृति पूजन के महापर्व छठ के अवसर पर लोगों के बीच धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल देऽने को मिला। सूर्य को आज तड़के आिऽरी अर्घ्य देकर व्रतियों ने व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा का समापन किया। इस दौरान छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत ऽोला। भोर में सुबह घुटने तक पानी में ऽड़े होकर व्रतधारियों ने सूप, बांस की डलिया में मौसमी फल, गन्ना, सिंगाड़े तमाम व्यजंनों सहित पूजन सामाग्री और गाय के दूध से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और सुऽ समृद्धि की कामना की। यहां अम्बडेकर स्कूल में लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन बुधवार सुबह अम्बेडकर स्कूल में बने घाट पर जाकर व्रतियों ने सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह पर्व संपन्न हो गया। आज तड़के ही उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन अपने घरों से पूजा सामग्रियों के साथ घाटों पर पहुंचे। कमर तक पानी में डूबे हुए और पूजा सामग्रियों से भरे सूप हाथों में लिए व्रतियों ने भगवान सूर्य को पूरी श्रद्धा के साथ अंतिम अर्घ्य दिया। कई श्रद्धालु ऐसे भी थे जो कल डूबते सूरज को अर्घ्य देने के बाद से ही घाटों पर जमा थे। आम से लेकर ऽास तक सभी ने छठ पर्व पूरे उत्साह और भत्तिफ़ भाव के साथ मनाया। इस दौरान सूर्य व गंगा मैया के गीतकृभजन गाए तो वही उपस्थित लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस अवसर पर ग्राम स्वराज मंच के प्रदेश संयोजक ऽूब सिंह श्विकलश्, आकाश सिंह, भारत सिंह, दयानन्द सिंह, हरीश शर्मा, कमल कुमार, शारदा रानी, शशिबाला, रूपा रानी, रीता, राधा, शोभा, विशाल शर्मा, रोशन आर्या, वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.