सड़क हादसे में वृद्ध समेत दो की मौत,युवक गंभीर
नानकमत्ता : बाइक को टक्कर मार खाई में गिरी कार
सितारगंज/काशीपुर। नगर के किच्छा मार्ग स्थित बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आस पास केलोगो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे वार्ड संख्या 5 निवासी पान सिंह बिष्ट पुत्र जमन सिंह बिष्ट 60 वर्ष किच्छा मार्ग स्थित चुना भट्टðी के पास बैंक से अपने ऽाते से रुपये निकालने गए थे। जब वह रुपए निकालकर बैंक से बाहर निकले ही थे कि तेजी से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पांन सिंह बिष्ट उछलकर बहुत दूर जाकर गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक सवार भी दूर तक रगड़ता हुआ रोड पर गिरा। दुर्घटना के बाद आस पास के लोगों ने दोनों घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पान सिंह बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार की हालत नाजुक देऽते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। काशीपुर- देर रात्रि ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम मढ़ैया खाईखेड़ा निवासी 37वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह कार चालक है और एक बैंककर्मी की कार चलाता था। गतरात्रि वह बैंककर्मी के साथ देहरादून से काशीपुर आ रहा था। इसी दौरान किसी कारणवश बैंककर्मी कार से उतर गया। जैसे ही कार चालक गुरप्रीत सिंह कार लेकर आगे चला तभी एक अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बाइक को टक्कर मार खाई में गिरी कार
नानकमत्ता। नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित कार दो बाइकों को रौंदते हुए खाई में जा गिरी जिसमें कई लोग घायल हो गये। उनहें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार झनकट निवासी गुरचरण सिंह पुत्र गज्जन सिंह बाइक संख्या यूके-06यू/ 2954 और खटीमा निवासी सुनील कांडपाल बाइक संख्या यूके-06एएच/7515 से नानकमत्ता आ रहा था कि तभी अनियंत्रित कार ने दोनों बाइक चालकों को रौंद दिया और 15 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान र शहगीरों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए खटीमा और नानकमत्ता अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया।