नजूल पर गरीबों को मिलेगा मालिकाना हकःप्रकाश पंत

0

रुद्रपुर।प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने आज यहां कहा कि निकाय चुनाव के बाद चाहे जो भी परिस्थितियों हो न्यायालय का सम्मान करते हुए हम नजूल भूमि के वासियों को उनका हक देंगे। श्री पंत बीती शाम भदईपुरा, आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे ।श्री पंत ने अपने भाषण को नजूल पर केंद्रित करते हुए कहा कि वर्ष 2009 में हमने अपनी सरकार के समय में नजूल भूमि के लोगों मालिकाना हक देने के लिए नजूल नीति बनाई थी जिसमें कुछ प्रावधान किए गए थे हमारा मकसद था कि न्यूनतम शुल्क पर नजूल भूमि पर रह रहे गरीबों को उनका हक दिया जाए लेकिन उसके बाद 2012 में हम नजूल नीति को पूरी तरह क्रियान्वित कर पाते लेकिन हम एक सीट से चुनाव हार गए जिसके कारण हम नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक नहीं दे पाए। इसी बीच कांग्रेस सरकार आई और कांग्रेस के लोगों ने ही इस नीति पर सवाल ऽड़े कर दिए और अपने ही लोगों को न्यायालय में भेज दिया ।इसका नतीजा यह हुआ कि हमारी बनाई गई नजूल नीति ऽारिज हो गई । अब हम इस समस्या को पूरी तरह सुलझाना चाहते हैं। हमने तय किया है कि न्यायालय का सम्मान करते हुए हम इस समस्या को पूरी तरह सुलझाया जाए और नजूल भूमि पर रह रहे लोगों को उनका मालिकाना हक दें। हमने रुद्रपुर के भाजपा मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह के घोषणापत्र में सबसे ऊपर इसी समस्या के समाधान का जिक्र किया है कि चाहे कोई भी परिस्थितियां हो चुनाव के बाद हम इस समस्या का समाधान करेंगे और नजूल भूमि पर रह रहे लोगों को उनका हक देंगे। श्री पंत ने वादा किया कि नजूल भूमि से किसी भी घर को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। साथ ही हम रुद्रपुर में पर्यटक स्थल विकसित करना चाहते हैं ताकि यह पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी विकसित हो। श्री पंत ने कहा कि यह अनुकूल समय है राज्य में भी भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है जब मेयर भी भाजपा का बनेगा तो ज्यादा से ज्यादा योजनाएं ला कर रुद्रपुर का विकास किया जाएगा । हमने जितनी भी योजनाएं बनाई है हमारे सहयोगी के रूप में हमारा मेयर और हमारा पार्षद हमारे सहयोगी के रूप में जनता की उम्मीदों पर ऽरा उतरेगा। हमने जो वायदे किए हैं यह हमारे लिए बाइबल और गीता के समान हैं। जिन्हें हम हर हाल में पूरा करेंगे। श्री पंत ने उपस्थित लोगों से धनबल और बाहुबल के प्रभाव में ना पढ़कर रुद्रपुर के विकास के लिए भाजपा को वोट देने का आवाहन किया।जनसभाओं को पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा,भाजपा जिला महामंत्री विवेक सक्सेना, हिमांशु शुक्ला,चंद्रसेन कोली, ललित मिगलानी ,प्रमोद शर्मा ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर तरुण दत्ता, विरेंद्र सामंती,अमित नारंग, मेहंदी शर्मा,चंद्रसेन कोली,महावीर कश्यप,धर्मवीर यादव, अनुभव चौधरी,इकबाल, महेश अग्रवाल, अिऽलेश, राकेश,अनिल गोविंद राय, सरो राय, गोपी सागर, चंचला पाण्डेय आदि भाजपाई मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.