कौशल्या इंकलेव में अजगर निकलने से हड़कम्प

0

रुद्रपुर,12नवम्बर। गंगापुर रोड स्थित कौशल्या इंकलेव में अजगर निकलने से कालोनी के लोगाें में हड़कम्प मच गया। लोगों ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर बमुश्किल अजगर को पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंपा। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कालोनी के प्रतिनिधि ललित दुमका ने बताया कि विगत दिनों कालोनी में एक बड़ा अजगर दिखायी देने पर लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह झाड़ियों में होते हुए बिल में चला गया। एक सप्ताह बाद पुनः अजगर कालोनी की सड़कों पर आ गया जिससे कालोनीवासियों में दहशत फैल गयी। लोगों ने वन विभाग ी टीम को सूचना दी जिस पर टीम द्वारा कहा गया कि इसे बिल से बाहर निकालो उसके बाद वह इसे पकड़ेंगे और टीम चली गयी। लोगों ने दिन भर उक्त स्थान पर निगरानी की। सायं को जेसीबी मशीन मंगाकर बिल खोदकर उसे बाहर निकालकर वन विभाग की टीम को साैंपा गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कालोनीवासियों ने कालोनी बिल्डर से खाली प्लाटों व आसपास स्थित बड़े नाले की सफाई कराने की मांग की जिससे आयेदिन दहशत का माहौल न बने। अजगर कोपकड़ने में अरविंद नागवान,दीपक कुमार, हरिकेश कुशवाहा, केबी जोशी, सुरेंद्र शर्मा आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.