पीएसी जवान के पेट में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

0

रुद्रपुर,11नवम्बर। आज प्रातः सरकारी रायफल से अचानक गोली चलने से एक पीएसीकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। गोलीकांड की घटना से पुलिस व पीएसी विभाग में हड़कम्प मच गया। तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। गोली चलने की घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। मूलरूप से काठगोदाम निवासी 34 वर्षीय अखिलेश जोशी पुत्र प्रेमचंद जोशी 46वीं वाहिनी पीएसी में तैनात था। वह वर्ष 2009-10में पीएसी मे भर्ती हुआ था और एफ कम्पनी में कार्यरत था। आज प्रातः वह ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान सरकारी रायफल से गोली चल गयी जो उसके पेट को चीरते हुए पीठ से पार हो गयी। पीएसी परिसर में गोली चलने की घटना से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर एसएसपी केके वीके, 31पीएसी सेनानायक मो- मुख्तार मोहसिन, एएसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ स्वतंत्र कुमार, कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, सिडकुल चौकी इंचार्ज केजी मठपाल समेत तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सूत्रें की मानें तो पीएसी कर्मी ने स्वयं को गोली मारी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तनाव के चलते यह घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.