एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले को दबोचा
जसपुर। एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, तीन फर्जी एटीएम व हारेां की नगदी बरामद की गई। जबकि इस मामले में दो फरार है। आरोपी पेशेवर अपराधी है व पुलिस को झांसा देने के लिये अपनीगाड़ी पर प्रेस का लोगो लगाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 31 अक्टूबर को ग्राम सूवा वाला अफजलगढ़ बिजनज्ञैर निवासी नफीस पुत्र अब्दुल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि एटीएम में पैसे निकालते हुए एक व्यक्ति ने उसका कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 36 हजार रूपये निकाल लिये। जब उसने मोबाईल चैक किया तो उसका बैलेंस नियुन्तम आया। उसने जब बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि उसका एटीएम बदल लिया गया है। उसकी तहरीर के आधार पर एएसपी जगदीशचंद्रा के नेतृत्व में पुलिस ने जसपुर क्षेत्र में लगे 16 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें पाया गया कि तीन संदिग्ध व्यक्ति कार संख्या यूपी 24 एफ 6999 में पाये गये। फोटो के आधार पर संदिग्धों को तस्दीक कर लिया गया। जिस पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान उक्त कार समेत कुंडा क्षेत्र से ग्राम कैनी शिवनगर थाना अलीगंज बरेली निवासी अशोक कुमार पुत्र देवदास को गिरफ्रतार कर लिया। उसके कब्जे से तीन फर्जी एटीएम और लगभग 11 हजार की नगदी बरामद की गई। जबकि अनरूद्धपुर अलीगंज बरेली निवासी दीपक मिश्रा और आंवला बरेली निवासी सोनू यादव फरार है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त पेशेवर अपराधी है और पुलिस को भ्रमित करने के लिये अपनी गाड़ी में प्रेस का लोगो लगाता है। पूर्व में भी वह कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके गांव के अधिकतर लोग एटीएम जालसाजी में लिप्त हैं और कई बार जेल जा चुके है। यह गिरोह लोगों को विश्वास में लेकर घटना को अंजाम देते हैं। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम, एसएसआई शुशील कुमार, एसआई सतीश कापड़ी, देवेंद्र सिंह, बसंत पंत, अनिल जोशी, का-मुदसर आजम, विनीत कुमार, कपिल कुमार, विपिन, प्रदीप कन्याल, कैलाश शामिल थे।