गुरमीत हत्याकांड का खुलासा,प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या
काशीपुर। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण दोस्त से मदद लेना गुरमीत को इस कदर भारी पड़ गया कि जहां उसकी पत्नी ने पति पत्नी के संबंधों को दरकिनार करते हुए अवैध संबंध बना लिये और जब उसका पति इसका विरोध करने लगा तो उसको अपनी जान भी गंवानी पड़ी। गत दिनों मानपुर निवासी गुरमीत सिंह की लाश घर के छत पर बल्ली से लटकी पायी गई थी। जब पुलिस मामले की तहकीकात तक पहुंची तो पता चला कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया। मामले का खुलासा करते हुए एसएपी जगदीश चंद्र ने बताया कि मानपुर निवासी गुरमीत सिंह की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी औरवह एक फैक्ट्री में काम करता था। लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात सिटी खेड़ा टांडा बादली रामपुर निवासी सुनील से हुई थी। सुनील के कहने पर उसने मानपुर में प्लाट लिया और जिसके एवज में सुनील ने उसे उधार के तौर पर दस हजार रूपये दिये। उधार की रकम देने के बाद सुनील का उसके घर आना जाना हो गया और सुनील के गुरमीत की पत्नी सुमन से अवैध संबंध हो गये। सुनील ने सुमन को 70 हजार रूपये भी दिये जिससे उसने मकान बना लिया। सुनील और सुमन के अवैध संबंधों की भनक जब गुरमीत को लगी तो वह विरोध करने लगा जिस पर सुनील उसको दी गई हजारों की नगदी वापिस मांगने लगा। जिसे लौटाने में गुरमीत सदैव असमर्थ रहा। गुरमीत के बढते विरोध को देखकर सुनील और लख्मी ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया। घटना के दिन सुनील शराब के नशे में धुत होकर गुरमीत के घर पहुंच गया और जैसे ही गुरमीत ने दरवाजा खोला तो सुनील ने मफलर से उसका गला घोट दिया। मौके पर उसकी पत्नी सुमन भी थी। गला घोटने के बाद दोनों ने उसकी लाश को छत पर ले जाकर बल्ली पर टांग दिया ताकि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्म हत्या का लगे लेकिन पुलिस ने ततकाल कार्यवाही करते हुए तीन दिन में मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया।मामले का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल चंचल शर्मा, एसआई बीएस बिष्ट, लाखन सिंह, पीडी जोशी, का- मनोज देवड़ी, ध्यान सिंह, सतीश भट्, रिचा तिवारी शामिल थे।