टिहरी झील में ट्रक गिरा,तीन मरे-कार खाई में गिरी 1 की मौत

0

देहरादून। ऋषिकेश से लंबगांव जा रहा एक ट्रक चंबा कोटी कॉलोनी मोटरमार्ग पर गाजणा गांव के पास ऽाई में जा गिरा। हादसे ट्रक में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 सेवा की मदद से पीएचसी चम्बा में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष चम्बा देवेन्द्र चौहान ने बताया कि सोमवार को ऋषिकेश से लंबगांव जा रहा एक ट्रक चम्बा के गाजणा गांव के पास तड़के करीब तीन बजे अनियंत्रित होकर गहरी ऽाई में जा गिरा। ट्रक में सवार उम्मेद सिंह बिष्ट (42) निवासी ग्राम गेरी, सोहन सिंह रावत (32) निवासी ग्राम हलेथ और कन्हैया सिंह रांगड़ (33) निवासी ग्राम भैगा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ट्रक मालिक संदीप बिष्ट (42) निवासी ग्राम भैगा लंबगांव गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची चंबा थाना पुलिस ने दो घंटे रेस्क्यू के बाद मृतकों और घायल को ऽाई से बाहर निकाला। घायल संदीप को 108 सेवा की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है।उधर ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही एक मारुति ब्रेजा कार बीती रात कन्दीसौड़ के पास धिक्यारा के पास गदेरे (बरसाती नाला) में गिर गई। हादसे में एक व्घ्यत्तिफ़ की मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। एक कार (संख्या यूके 14 4298) ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही थी। रात में कन्दीसौड़ के पास धिक्यारा के पास कार अनियंत्रित होकर गदेरे (बरसाती नाला) में गिर गई। हादसे में विपिन कोटवाल (30 वर्ष) पुत्र मोहन कोटवाल मुनीकीरेती ऋषिकेश की मौके पर मौत हो गई। कर्ण (34 वर्ष) पुत्र सतीश जैन लक्ष्मणझूला, प्रदीप नेगी (36) पुत्र ऽेम सिंह नेगी तपोवन लक्ष्मण लक्ष्मणझूला गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना रविवार सुबह राधा राहगीर ने सेवा 108 को दी। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र रावत, अनुसेवक उम्मेद सिंह पहुंचे। उन्घ्होंने घायलों को सेवा 108 से अस्पताल पहुंचाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.