नानकमत्ता,2नवम्बर। आज अपरान्ह खकरा नदी से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलनेपर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत कैसे हुई? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार आज अपरान्ह ग्राम देवकली स्थित खकरा नदी में एक युवक का शव उतराता नजर आया। इसकी भनक लगने पर तमाम ग्रामीणों का वहां जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो पता चला कि युवक उत्तर प्रदेश के मझोला का निवासी था और उसका नाम योगेश पुत्र भास्कर है। मृतक की उम्र लगभग 22 वर्ष है। पुलिस ने शव की शिनाख्त व्हाटस ऐप के माध्यम से की। पुलिस ने मृतक के शव की तस्वीर व्हाटस ऐप पर डाल दी जिसके चलते उसकी शिनाख्त हो पायी। पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे में फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी की मौत
काशीपुर। सड़क हादसे में फैक्ट्री के एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी। सूचना मिलनेपर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम गंजखेड़ा आलम तहसील ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी 35 वर्षीय फकीर चंद पुत्र टेकचंद सिंह औद्योगिक आस्थान महुआखेड़ागंज स्थित एक फैक्ट्री में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात था। गत सायं वह बाइक पर स्वार होकर ड्यूटी के लिए जा रहा था। इसी दौरान पैगा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे सुरक्षाकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद मृतक सुरक्षाकर्मी के परिजनों में कोहराम मच गया।