महिला एथलेटिक मीट का शुभारंभ,खेलों में महिला खिलाड़ी करें देवभूमि का नाम रोशनःजैन
रूद्रपुर। जिस प्रकार से महिला खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रही है। इसी प्रकार कुमाऊं की महिलायें भी खेलों में विश्वस्तर पर देवभूमि का नाम रोशन करें। यह बात उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसियोशन सचिव पुष्कर राज जैन ने आज सरदार भगत सिंह राजकीय स्नात्कोततर महाविद्यालय में 44वें कुमांऊ विवि अंतरमहाविद्यालय महिला एथलेटिक मीट का शुभारंभ करने के पश्चात अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि राज्य की महिलायें विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने पदक भी हासिल किये। श्री जैन ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण व आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जानी चाहिये। डा- नागेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतिभागियों को अनुशासन के साथ खेलों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिये। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर पहुंचने पर श्री जैन का आयोजन समिति द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जिसके पश्चात उन्होंने कुमांऊ विवि क्रीड़ाधिकारी डा- नागेंद्र शर्मा व प्रो- डा- डीकेपी चौधरी के साथ संयुक्त रूप से मार्च पास्ट की सलामी ली। आज मीट के प्रथम दिवस 800 मीटर, 100 मीटर, 200, 400 व 1000 मीटर,1500 मीटर दौड़, गोला व भाला फेंक, ऊंची कूद व 10किमी पैदल चाल आदि प्रतियोगितायें आयोजित हुई। प्रतियोगिता का कल समापन किया जायेगा। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ होने की घोषणा भी की। आयोजक सचिव महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डा- मनीष तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुमाऊ विवि से संवद्ध 29 महाविद्यालयों की 235 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही है। सभी खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डा- गंगा सिंह बिष्ट, विशिष्ठ अतिथि भूपेश दुम्का,हल्द्वानी स्पोर्टस स्टेडियम के प्रभारी अधिकारी सुरेश चद्र पांडे,डा- कमला डी भारद्वाज, डा-निर्मला जोशी,डा- दीपक दुर्गापाल, डा- दीप माला,डा- शशि बाला,डा- मुन्नी जोशी,डा-कमला बोरा,डा- दीपक दुर्गापाल ,अतीष वर्मा, विजय सिंह,डा- पूनम शाह, डा- ऐके पालीवाल, डा- हरीचंद्र, डा- दिनेश शर्मा, डा- एमपी त्रिपाठी, डा- शंभू दत्त पांडे, डा-विवेकानंद पाठक, डा- नरेश कुमार, डा- एसके श्रीवास्तव,डा- संतोष, डा- सुनील मौर्य, डा- गौरव वाष्णेय, डा- रूमा शाह, निर्णयकों में बलविंदर सिंह, पीपी त्रिपाठी,डा- विद्याधर उपाध्याय, रघुवीर सिंह,लक्ष्द्वमण सिंह टाकुली, लक्ष्मी काला, सुधा जोशी, हरीश राम, गौरव जोशी, कमल सक्सेना, सरफराज सहित महाविद्यालय के कई प्रोफेसर स्टाफ व खिलाड़ी व टीम प्रबंधन आदिथे।