मानसून की पहली बारिश,जगह जगह हुआ जलभराव
बारिश ने खोली नगर निगम की तैयारियों की पोल
रुद्रपुर/काशीपुर। मानसून की पहली वर्षा ने ही जिला मुख्यालय को पूरी तरह से तर-बतर कर दिया है। वर्षा से जहां आम जनता को गर्मी से राहत मिली तो वहीं नगर के अधिकांश आवासीय कालोनियों में जलभराव हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। रात्रि से हो रही वर्षा से नगर के ट्रांजिट कैंप, आदर्श कालोनी, रम्पुरा, भूूतबंगला, दरियानगर, इंदिरा कालोनी, बाटा चौक, अग्रसेन चौक, गाबा चौक, इंदिरा चौक, भदईपुरा, जगतपुरा सहित कई क्षेत्रें में जलभराव हो गया है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज नगर में साप्ताहिक अवकाश के चलते बाजार में ग्राहकों की आमद काफी कम है। बावजूद इसके बाजार क्षेत्र में जलभराव के बावजूद कई लोग आवश्यक सामान खरीदते दिखायी दिये। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुए जलभराव ने न सिर्फ क्षेत्रवासियों बल्कि सिडकुल आने जाने वालों के लिए भी परेशानियां बढ़ा दी हैं। यहां का मुख्य मार्ग शुरू से ही जर्जर हालत में है और अब जलभराव हो जाने से इस मार्ग पर वाहनों के साथ तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। कई वाहन मार्ग के बीच गड्ढों में फंसकर पलट चुके हैं। मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खोलकर रख दी है। वर्षा से पूर्व नगर के समस्त वार्डों एवं बाजार क्षेत्र में नाले व नालियों की तली झाड़ सफाई करने के दावे किये गये। अब जब मानसून अपनी दस्तक दे चुका है नगर में अनेक स्थानों पर हो रहे जलभराव ने नगर निगम के दावों की कलई खोलकर सामने रख दी है। मुख्य बाजार में अनेक स्थानों पर जलभराव हो जाने से व्यवसायियों व सामान लेने आने वाले लेागों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। वहीं कई आवासीय कालोनियों के मार्ग भी पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं। निगम के अधिकारियों ने सफाईकर्मियों के साथ नगर में पिछले काफी समय से सफाई अभियान चलाया हुआ है और अधिकारियों ने यह दावा भी किया कि वर्षा के दौरान नगर के किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं होगी लेकिन निगम अधिकारियों के दावे आज पूरी तरह से खोखले नजर आ रहे हैं। अभी तो मानसून की शुरूआत है। यदि नगर के समस्त नाले नालियों की सफाई दुरूस्त नहीं की गयी तो आने वाले समय में नगरवासियों को जलभराव की समस्या से छुटकारा नहीं मिलेगा।काशीपुर- मानसून की पहली बारिश ने जहां गर्मी से राहत पहुंचाई है। वहीं मानसून की पहली बरसात ने शहर की हालत नारकीय बना दी। हाईवे समेत घनी आबादी वाले मोहल्लों में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जलभराव से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी मंडराने लगा है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के करीब से आसमान पर उमड़-घुमड़ कर रहे बादलों ने रविवार की शाम अचानक तेवर तल्ऽ कर दिए और देऽते ही देऽते झमाझम बरसात होने लगी रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। आवास विकास, अल्ली ऽां,गिरी ताल कटोरा ताल,काली बस्ती, वैशाली कॉलोनी,ऽड़कपुर देवीपुरा,गौतम नगर,कवि नगर आदि घनी आबादी वाले मोहल्लों में जहां 1 दिन की बरसात ने लोगों को जलभराव झेलने के लिए विवश कर दिया। वही चौक नाले-नालियों से भीषण दुर्गंध पैदा हो रही है। हालाकि लंबे इंतजार के बाद आए मानसून ने लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है। लेकिन जलभराव के चलते लोगों की सांसें अटकी हुई हैं। समय रहते अगर नगर निगम ने जलभराव से निपटने की तैयारी की होती तो शायद शहरवासियों को जलभराव का दंश नहीं झेलना पड़ता।