घायल श्रमिक का उपचार नहीं करा रहा फैक्ट्री प्रबंधन

0

रुद्रपुर। सिडकुल स्थित फैक्ट्री में कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल होने वाले श्रमिक ने फैक्ट्री प्रबंधन पर समुचित उपचार न कराये जान का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गहार लगायी है। राजा कालोनी निवासी महेश पाल पुत्र अंगनलाल ने बतायाकि वह मूलरूप से ग्राम चकिया देवरनिया बरेली का निवासी है और यहां किरायेदार के रूप में रहता है और आटो कॉम पान्से फैक्ट्री में प्रेस मशीन पर आपरेटर पद पर कार्यरत है। गत 19अक्टूबर को मशीन पर कार्य करने के दौरान उसका हाथ मशीन की चपेट में आ गया जिससे उसके दाहिने हाथ की तीन अंगुलियां, अंगूठा व हथेली फंस गयीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बरेली में उपचार के दौरान उसकी तीन अंगुलियों में राड डाली गयी। इसकी जानकारी देने के बाद भी प्रबंधन द्वारा इलाज का आश्वासन दिया गया साथ ही वेतन व मुआवजे के साथ नौकरी पर भी सहमति दी लेकिन अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन अपने वादे को पूरा नहीं कर रहा और जब वह फैक्ट्री प्रबंधन से इस संबंध में बात करता है तो वह उससे गलत व्यवहार करते हैं। घायल होने के कारण वह कार्य  नहीं कर पा रहा है और उसके समक्ष आर्थिक परेशानियां आ रही हैं और परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो गया है। महेश ने फैक्ट्री प्रबंधन से उपचार, वेतन, मुआवजा व नौकरी दिलाये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगायी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.