किच्छा। अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के शटर काट कर हजारों की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामला उत्तरप्रदेश व उत्तराऽंड की सीमा से जुड़ा होने के कारण दोनों जगहों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने ग्राम दरऊ में यूपी व उत्तराऽंड की सीमा से सटी मार्केट की तीन दुकानों पर धावा बोल दिया। चोरों ने सोहेल ऽान की आटा चक्की से लगभग 18 हजार रुपये की नगदी व 5 कट्टðे चावल सहित अन्य सामान को पार कर दिया। वहीं डॉ रिजवान की दुकान से 6 हजार रुपये की नगदी व एलइडी टीवीए सलीम नाई की दुकान से 6 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान को चोरों ने चुरा लिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर लगी। ग्रामीणों ने दोनों सीमाओं की पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी हासिल कर जांच प्रारंभ कर दी है।
छात्र ने फांसी लगाकर दी जान|
रुद्रपुर।आज प्रातः मोहल्ला रविन्द्रनगर में अज्ञात कारणों के चलते बीए तृतीय वर्ष की छात्र ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी चर्चा में है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला रविन्द्रनगर निवासी सुजीत राय सब्जी की ठेली लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी तीन पुत्रियां ममता, तृप्ति व बबिता व एक पुत्र सूरज है। ममता राजकीय महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्र थी। परिजनों का कहना है कि ममता का भाई सूरज से मोबाइल को लेकर विवाद हुआ जिसके पश्चात ममता ने कमरे में जाकर चुन्नी से पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है। मृतका का अपने ही रिश्तेदार युवक से पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों के परिवार शादी से सहमत नहीं थे। बताया जाता है कि युवक द्वारा गतरात्रि आत्महत्या कर लिये जाने की सूचना मिलने पर यहां ममता ने भी आज प्रातः फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि चर्चा की पुष्टि नहीं हो पायी है। पुलिस ने मामले की गहरी छानबीन शुरू कर दी है। घटना से परिजनों मं कोहराम मचा है।