खाद्य पदार्थों की जांच के लिये उड़न दस्ता रवाना

0

रूद्रपुर, 29अक्टूबर। जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल द्वारा आज कलक्टेªट परिसर से मोबाइल ऽाद्य विश्लेषण शाला को हरी झण्डी दिऽाकर रवाना किया। उन्होने कहा यह मोबाइल ऽाद्य विश्लेषण शाला एक माह तक जनपद की सभी तहसीलों व अन्य स्थानों पर जाकर ऽाद्य पदार्थाे के नमूने की जांच करेगा। जिलाधिकारी ने कहा इस वैन को विभिन्न विद्यालयों में भी बच्चों को जागरूक करने के उद््देश्य से भेजा जायेगा ताकि बच्चों को पता चल सके हमें कौन सी चीज ऽानी है या नही ऽानी है। यह मोबाइल वैन देहरादून,हरिद्वार,टिहरी और पौडी गढवाल के बाद इस जनपद में आई है। कोई भी उपभोत्तफ़ा मोबाइल वैन में ऽाद्य नमूनों की जांच करा सकते है। इसके लिये उपभोत्तफ़ा को 50 रूपये का शुल्क देना होगा। ऽाद्य नमूनो की जांच कर उपभोत्तफ़ा को रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध होगी। उपभोत्तफ़ा की शिकायत पर ऽाद्य आपूर्ति विभाग मिलावटऽोरो के िऽलाफ आवश्यक कार्यवाही करेगा। इस अवसर पर जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना,ऽाद्य सुरक्षा अधिकारी अर्पणा साह,आशा आर्य,मनोज सेमवाल,ललित मोहन पाण्डे,एसीएमओ डा0 मनीष अग्रवाल, राजकीय विश्लेषक निशान्त त्यागी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.