दबंगों ने दुकान में भाईयों को पीटकर नकदी लूटी
रुद्रपुर,29अक्टूबर। गतरात्रि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बालाजीपुरम कालोनी में नशे की हालत में कुछ लोगों ने दुकान से सामान लिया और पैसे मांगने पर दुकान स्वामिनी से अभद्रता शुरू कर दी। जब उसके पुत्र बीच बचाव को आये तो दबंगों ने पुत्रें पर लोहे की राड व डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया और दुकान में रखी नकदी लूटकर धमकी देते हुए फरार हो गये। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। बालाजीपुरम कालोनी निवासी सुनीता श्रीवास्तव पत्नी श्याम किशोर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मूलरूप से हरविंदरनगर बीबीपुर कानपुर निवासी है और पिछले कुछ वर्षों से यहां मोहल्ला सुभाष कालोनी में किरायेदार के रूप में रहती है। उसने बताया कि हनुमान मंदिर के समीप उसकी चाय की दुकान है जहां उसका पुत्र अवनेश व मामा का बेटा रोहित रूहेला पुत्र स्व- मोतीराम भी बैठता है। भुवनेश व रोहित दोनों सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम भी करते हैं। सुनीता का कहना है कि गत रात्रि जब वह दुकान पर मौजूद थी इसी दौरान नशे की हालत में दो युवक वहां पहुंचे और उससे सिगरेट व नींबू मांगा। सुनीता का कहना है कि जब उसने नींबू न होने की बात कही तो युवक उससे अभद्रता करने लगे और उसे थप्पड़ मार दिया। जानकारी मिलने पर दुकान के समीप मौजूद पुत्र अवनेश व रोहित वहां पहुंचे इसी दौरान नशेड़ी युवकों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर अवनेश व रोहित पर लोहे की राड व डंडों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल होकर दोनों वहीं लहुलुहान होकर गिर पड़े। हमलावरों ने दुकान की बिक्री के करीब 1हजार रूपए गल्ले से लूट लिये और धमकी दी कि दुकान यहां से हटा लो वरना इसके गंभीर परिणाम होंगे। इसके पश्चात हमलावर वहां से चले गये। सुनीता ने कहा कि अवनेश व रोहित ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपना उपचार कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।