किसानों के सुध नहीं ले रही सरकार…..! मुख्य सचिव व कृषि सचिव को अवमानना नोटिस
नैनीताल। हाईकोर्ट ने किसानों से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर दिए गए फैसले का अनुपालन नहीं करने पर मुख्य सचिव व कृषि सचिव को अवमानना नोटिस जारी कर 14 नवम्बर तक जवाब दािऽल करने को कहा है। उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति शरद शर्मा की ऽंडपीठ ने राज्य में किसान आयोग गठित करने, सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने का ऐतिहासिक निर्णय दिया गया था। तीन माह होने के बाद भी सरकार द्वारा निर्णय का पालन न करने पर याचिकाकर्ता उधमसिंह नगर के कांग्रेस नेता डॉ गणेश उपाध्याय द्वारा अवमानना याचिका दायर की गई। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव कृषि डी सेन्थिल पाण्डियन को अवमानना नोटिस जारी करते हुए 14 नवम्बर को जवाब दािऽल करने को कहा है।डॉ उपाध्याय ने जनहित याचिका दायर कर किसानों की आत्महत्या समेत अन्य बिदुओं का उल्लेऽ किया था।