आचार संहिता का होगा शत प्रतिशत पालनःडीएम

0

काशीपुर। निकाय चुनाव को लेकर मंडी समिति गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी डॉ- नीरज खैरवाल और एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डीएम ने नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा। शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी। गुण्डा अधिनियम के तहत जिलाबदरों के खिलाफ कार्रवाई होगी और चुनाव प्रभावित क्षेत्रें में शत प्रतिशत शस्त्रें को जमा कराया जायेगा। एएसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब व पैसे से सम्बन्धित मामलों की अभिसूचना व थाना प्रभारी कड़ी नजर रखें और ऐसे लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाये। एसएसपी ने शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिये। गोष्ठी में काशीपुर के एएसपी डा- जगदीश चंद, सीओ राजेश भटट, एसडीएम दयानंद सरस्वती, संजय कुमार समेत तमाम थाना प्रभारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.