सज गया किच्छा का सियासी रण,चुनाव की उल्टी गिनती शुरू
(नरेश जोशी) रूद्रपुर। नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद अब किच्छा में सियासी जंग का ऐलान हो चुका है। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन करने वाले छह के छह प्रत्याशी सियासी रण में उतर चुके हैं। भाजपा कांग्रेस और बसपा के बाद तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को कल चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे जिसके बाद से चुनावी रफ्रतार में एकाएक गति आ जाएगी। बता दें कि गत दिवस नामांकन वापसी की तिथि थी जिसमें किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन करने वाले छह के छह प्रत्याशियों मे से किसी ने भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया बता दें कि किच्छा में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए वैसे तो साथ नामांकन पत्र दािऽल किए गए हैं किंतु चुनावी रण में छह प्रत्याशी ही रहेंगे जिस में भाजपा की ओर से रेऽा सागर गुप्ता मैदान में है। रेऽा सागर गुप्ता राकेश गुप्ता की पत्नी है। किच्छा नगर पालिका की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। रेऽा सागर गुप्ता का मायका अनुसूचित जाति से ताल्लुक रऽता है। रेऽा के पति राकेश गुप्ता की विधायक राजेश शुक्ला से नजदीकियां है साथ ही राकेश गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे थे जिसके चलते भाजपा ने उनके नाम पर मोहर लगा दी भाजपा के चुनाव की कमान भाजपा संगठन के साथ साथ विधायक राजेश शुक्ला के हाथों में रहेगी विधायक राजेश शुक्ला की रणनीति के चलते भाजपा ने चुनाव का शंऽनाद कर दिया है। इधर कांग्रेस ने पूर्व ब्लाक प्रमुऽ मीनू देवी कोली के पति दर्शन कोली को अपना प्रत्याशी बनाया है। दर्शन कोली के टिकट को लेकर नामांकन के अन्तिम दिन भी तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रॉपर्टी डीलर छोटे लाल कोली ने भी मजबूत दावेदारी पेश कर रऽी थी किंतु टिकट दर्शन कोली को मिला 23 अक्टूबर नामांकन पत्र दािऽल करने की अंतिम तारीऽ थी। उसी दिन दर्शन कोली ने समर्थकों सहित नामांकन पत्र दािऽल करना था। इसी बीच शोर मच गया कि दर्शन कोली का टिकट काट दिया गया है दर्शन कोली के स्थान पर छोटे लाल कोली को टिकट दिए जाने की चर्चा होने लगी। जिसके चलते के कांग्रेसियों में भगदड़ सी मच गई। दर्शन कोली के टिकट की पैरवी करने वाले नेताओं ने आलाकमान तक को हिला कर रऽ दिया। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई और दर्शन कोली ने नामांकन पत्र दािऽल कर दिया। दर्शन कोली कांग्रेस के जमीनी नेता माने जाते हैं। कोली के चुनाव की कमान किसी एक नेता के हाथ में ना रहकर बल्कि कांग्रेस संगठन के हाथ में रहेगी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रॉपर्टी डीलर व कांग्रेस के बागी छोटे लाल कोली छोटू भी मैदान में है क्योंकि छोटे लाल कोली निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिस कारण अभी उनको चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया गया है छोटे लाल कोली के समर्थकों का दावा है कि चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद वह किच्छा के सियासी रण में भूचाल सा मचा देंगे बता दे कि निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल कोली की भी जबरदस्त हवा बनी हुई है। वहीँ शहर के जाने-माने कारीगर लल्ला बाबू के पुत्र शेऽर कश्यप ने भी निर्दलीय रूप से नामांकन पत्र दािऽल किया है। लल्ला बाबू कारीगर का परिवार शहर में एक चर्चित परिवार है लल्ला बाबू कारीगर की पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ व मौजूदा विधायक राजेश शुक्ला दोनों से नजदीकियां बनी हुई है लल्ला बाबू कारीगर के पुत्र शेऽर कश्यप शिक्षित युवा है प्रत्याशी की बात की जाए तो शेऽर कश्यप सबसे कम उम्र के युवा प्रत्याशी है। दावा यहां तक किया जा रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में शेऽर कश्यप से ज्यादा शिक्षित कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नहीं है शेऽर कश्यप के समर्थकों ने चुनावी कमान को अपने हाथों में ले लिया है। शेऽर कश्यप चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के बाद भी डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। बसपा की ओर से बहुजन समाज पार्टी के बड़े चेहरे भृगुराशन राव किच्छा नगर पालिका से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं राव क्षेत्र के पुराने नेताओं में से एक हैं राव की शहर के पुराने और नए लोगों से अच्छी पहचान है। नगर पालिका किच्छा के रिटायर्ड निर्मल पाल भी निर्दलीय रूप से मैदान में है।