योग महोत्सव की रिहर्सल के लिये एफआईआई में उमड़े लोग

भाजपा नेताओं ने भी निकाली योग फार योगा रैली

0

देहरादून। आगामी 21 जून को राजधानी देहरादून में पहली बार अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव एफआरआई में मनाया जा रहा है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाले इस विशाल योगा महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रदेशवासियों के साथ ही नेताओं भी खासा क्रेज दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार योग महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये आज हजारों की संख्या में रिहर्सल के लिये एफआईआई के मैदन में पहुंचे। एफ-आर-आई- में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवसष् पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल की गई। योग दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह 7 बजे से 7ः45 बजे तक योग साधाकों द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। 45 मिनट तक चले योगाभ्यास में सैकड़ों साधाकों ने ग्रीवाचालन, स्कन्धा संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धाचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धा उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधाासन, उत्तानपाद आसन, अर्धाहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम व धयान का अभ्यास किया। रिहर्सल में प्रसासनिक अधिकारियों ने सभी तैयारियों को परखा। वहीं गांधी पार्क से दीनदयाल चौक तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस महोत्सव में पीएम नरेंद्र मोदी करीब 60 हजार लोगों के साथ योगा करेंगे। गत दिवस सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कैबिनेट के मंत्रियों ने वॉक फार योगा रैली में प्रतिभाग किया था। सभी योग मैट के साथ शू बैग और वाटर प्रफ़ू मोबाइल पाउच का इंतजाम होगा। योग अभ्यास की तैयारियों को अंतिम रूप देते समय तय किया गया कि वर्षा होने की स्थिति में भी योग अभ्यास चलता रहेगा। 21 जून को सुबह पांच बजे के बाद एफआरआई में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रतिभागियों के पंजीकरण की संख्या 50 हजार से अधिाक हो जाने के कारण ऑनलाइन पंजीकरण को रोक दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध् यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति की बैठक में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बिजली, पानी, स्वास्य सेवाओं, सुरक्षा आदि की फुल प्रफ़ू व्यवस्था कर ली गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.