कोली के खिलाफ आपत्ति..सुनवाई के दौरान हंगामा,फैसला सुरक्षित

निर्वाचन अधिकारी ने फैसला सुरक्षित रखा, पांच बजे आये निर्णय

0

रुद्रपुर,26अक्टूबर। निकाय चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली के नामांकन पत्र पर भाजपा प्रत्याशी रामपाल द्वारा नजूल भूमि पर काबिज होने के संदर्भ में लगायी गयी आपत्ति को लेकर आज पुनः चुनाव अधिकारी एनएस नबियाल के समक्ष दोनों पक्षों की सुनवाई की गयी। भाजपा प्रत्याशी रामपाल की ओर से उनके अधिवक्ता दिवाकर पांडे आदि ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली नजूल भूमि पर काबिज है और उन्होंने अपने नामांकन पत्र में इस तथ्य को छिपाया है। श्री पांडे ने इस संदर्भ में चुनाव अधिकारी को साक्ष्य भी सौंपे। उधर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली के अधिवक्ता धीरेंद्र पांडे आदि ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली की दादी के नाम भूमि का पट्टा है वहीं एक पट्टा उनके पिता के नाम है। निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली के माता पिता ने उक्त भूमि को फ्रीहोल्ड कराने के लिए आवेदन पत्र भी प्रस्तुत किया है। उनका कहना था कि इस संदर्भ में पूर्व में भी नोटिस आया था लेकिन नजूल मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गयी थी। उनका कहना था कि वर्ष 2016 में प्रत्याशी सुरेश कोली ने नवज्योति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पद से भी इस्तीफा दे दिया था और वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी का नजूल भूमि पर कोई कब्जा नहीं है। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच कई बार तीखी बहस भी हुई जिन्हें चुनाव अधिकारी श्री नबियाल ने शांत कराया और शालीनता के साथ बहस करने को कहा। गौरतलब है कि गत दिवस निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली के नामांकन पर भाजपा प्रत्याशी रामपाल द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति संलग्न कर आपत्ति जतायी गयी थी जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली पर नजूल भूमि पर काबिज होने का आरोप लगाया गया था। इस आधार पर गत दिवस चुनाव अधिकारी द्वारा प्रत्याशी सुरेश कोली को नोटिस जारी किया गया था और उन्हें दो बार अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया। जब निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली ने सायं अपना पक्ष रखने के लिए कुछ और समय मांगा तो चुनाव अधिकारी ने आज प्रातः तक उन्हें मोहलत दी थी। आज भाजपा प्रत्याशी रामपाल व निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली की ओर से अधिवक्ताओं ने चुनाव अधिकारी एनएस नबियाल के समक्ष उपस्थित होकर दर्ज करायी गयी आपत्ति पर अपने अपने पक्ष रखे। दोनों पक्षों की सुनवाई के पश्चात श्री नबियाल ने बताया कि वह इस संदर्भ में शीघ्र निर्णय लेंगे। समाचार लिखे जाने तक चुनाव अधिकारी द्वारा कोई निर्णय नहीं सुनाया गया था। उधर सुरेश कोली ने कहा कि उनका नामांकन पत्र निरस्त कराने के लिए सरकार द्वारा अधिकारियों पर पूरा दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जो नामांकन पत्र प्रस्तुत किया उसमें वास्तविक तथ्यों को साक्ष्य सहित शामिल किया गया। बावजूद इसके उन पर झूठा शपथ पत्र लगाने का आरोप लगाया जा रहा है। उनका कहना था कि यदि किसी दबाव में आकर उनका नामांकन पत्र निरस्त किया जाता है तो इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे वहीं सपा नेता तजिंदर सिंह विर्क ने भी श्री कोली का साथ देते हुए कहा कि सपा हमेशा अन्याय के खिलाफ रही है। जिस किसी के साथ भी अन्याय होगा समाजवादी पार्टी उसका साथ देगी।
गले की हड्डी बना नजूल का पेंच
रुद्रपुर। नगर निकाय चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल होने के पश्चात कई वार्डों के प्रत्याशियों पर वार्ड के ही विपक्षी प्रत्याशियों द्वारा नजूल भूमि पर काबिज होने पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है। आज चुनाव अधिकारी एसडीएम युक्ता मिश्रा द्वारा ऐसी कई आपत्तियों पर सुनवाई की गयी। इस दौरान प्रत्याशी एवं आपत्तिकर्ता के साथ नगर निगम के अधिकारी वीसी रेखाड़ी भी मौजूद रहे। दर्ज आपत्तियों में सुनवाई के दौरान जहां दोनों पक्षों द्वारा चुनाव अधिकारी के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किये गये तो वहीं चुनाव अधिकारी ने नजूल भूमि पर प्रत्याशी के काबिज होने के संदर्भ में आयी आपत्ति को लेकर निगम अधिकारी श्री रेखाड़ी से भी जानकारी ली और उनसे निगम के अभिलेखों में दर्ज प्रविष्टियों को भी देखा। आज प्रातः से ही दर्ज करायी गयी आपत्तियों की सुनवाई को लेकर तमाम प्रत्याशी एवं आपत्तिकर्ता चुनाव अधिकारी कार्यालय में पहुंचना शुरू हो गये थे। चुनाव अधिकारी ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को ही सुनवाई के लिए आने की अनुमति दी जबकि उनके साथ किसी भी अधिवक्ता को बहस के लिए अनुमति नहीं दी। चुनाव अधिकारी एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि दर्ज करायी गयी सभी आपत्तियों पर दोनों पक्षों के साथ सुनवाई के पश्चात नामांकन पत्र को लेकर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के पश्चात ही नामांकन पत्रें के निरस्त होने की अधिकृत सूचना दी जा सकेगी। समाचार लिखे जाने तक आपत्तियों पर सुनवाई का क्रम जारी था।
कांग्रेस सभासद प्रत्याशी का पर्चा ऽारिज
किच्छा । किच्छा के वार्ड नंबर 16 में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सभासद प्रत्याशियों को झटका लगा है कांग्रेस प्रत्याशी चंचल गुप्ता का पर्चा ऽारिज कर दिया गया वहीं भाजपा की सभासद प्रत्याशी संतोष गुप्ता का सिंबल स्वीकार नहीं किया जा रहा है बता दें कि शहर के वार्ड नंबर 16 में कांग्रेस की ओर से युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता की पत्नी चंचल गुप्ता को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था वहीं दूसरी ओर पूर्व सभासद सतीश गुप्ता की पत्नी संतोष गुप्ता भाजपा की प्रत्याशी थी बीते रोज नामांकन पत्रें की जांच की गई जिस में कांग्रेस प्रत्याशी चंचल गुप्ता का नामांकन पत्र तीन बच्चों की वजह से ऽारिज कर दिया गया वहीं भाजपा प्रत्याशी संतोष गुप्ता की ओर से नामांकन पत्र में भाजपा सिंबल का जिक्र नहीं किया गया था जबकि नामांकन पत्र के साथ भाजपा का सिंबल तो लगा था किंतु नामांकन पत्र में उत्तफ़ सिंबल का जिक्र नहीं किया गया था जिसके चलते सिंबल को स्वीकार नहीं किया गया आज इसकी अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी।
हंगामे के बीच हुई नामांकन पत्रें की जांच
गदरपुर, 26 । नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत नगर पालिका गदरपुर एवं नगर पंचायत दिनेशपुर व गूलरभोज के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए जमा हुए नामांकन पत्रें की जांच की गई। जांच के दौरान नगर पालिका परिषद गदरपुर के वार्ड नंबर-5 से निर्दलीय प्रत्याशी गुरमेज सिंह एवं नगर पंचायत गूलरभोज के वार्ड नंबर-7 से निर्दलीय प्रत्याशी बसंती देवी के नामांकन पत्र को ऽारिज किया गया। तहसील मुख्यालय में बने चुनाव कार्यालय में गदरपुर नगर पालिका के चुनाव अधिकारी विनय कुमार सिंह एवं सहायक चुनाव अधिकारी जेपी गौड़ द्वारा नगर पालिकाध्यक्ष पद पर जमा किए गए 6 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए। जांच के दौरान नगर पालिका के वार्ड नंबर-5 के निर्दलीय प्रत्याशी गुरमेश सिंह का आवेदन पत्र दो से अधिक बच्चे होने पर ऽारिज कर दिया गया। चुनाव अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि गुरमेज सिंह के एक बच्चे का जन्म वर्ष 2006 में हुआ था। वहीं, नामांकन पत्र की जांच के दौरान वार्ड नंबर-6 से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज गुम्बर द्वारा भाजपा के प्रत्याशी राजेश कुमार पर वर्ष 1996 में दर्ज 376 के मुकदमे को आवेदन पत्र में उल्लेिऽत न करने पर शक छुपाने का आरोप लगाते हुए आवेदन निरस्त किए जाने की मांग की, जिस पर सुनवाई करते हुए विनय कुमार सिंह ने राजेश कुमार पर लगे आरोप को ऽारिज करते हुए उनके दोष मुत्तफ़ होने की बात कही। वहीं, एक अन्य मामले में वार्ड नंबर-11 से भाजपा प्रत्याशी हरप्रीत कौर के प्रस्तावक योगेंद्र कुमार का नाम दो मतदाता सूचियों में होने पर बृजेश कुमार द्वारा आपत्ति दर्ज की गई जिस पर सुनवाई करते हुए विनय कुमार ने बताया कि आपत्ति कर्ता द्वारा विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची को संलग्न किया गया है जो कि आपत्ति का सही कारण नहीं है। योगेंद्र कुमार द्वारा अपना नाम विधानसभा क्षेत्र से रद्द करा कर नगर निकाय की मतदाता सूची में दर्ज कराए जाने की बात कही, जिस पर सुनवाई करते हुए विनय कुमार सिंह द्वारा बृजेश कुमार की आपत्ति को भी ऽारिज कर दिया गया। उधर, तहसील मुख्यालय में नगर पंचायत दिनेशपुर-गूलरभोज के चुनाव अधिकारी मान सिंह सैनी द्वारा नामांकन पत्रें की गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान नगर पंचायत गूलरभोज के वार्ड नंबर-7 से निर्दलीय प्रत्याशी बसंती देवी का नामांकन पत्र पंचायत चुनाव में आय व्यय का ब्यौरा न देने पर ऽारिज कर दिया गया। नामांकन पत्रें की जांच के दौरान नगर पंचायत गूलरभोज में अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों एवं सभासदों के पर्चे सही पाए गए। इससे पूर्व चुनाव अधिकारी मान सिंह सैनी द्वारा जांच के दौरान नामांकन पत्र सही पाए जाने पर स्लीप न देने पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा हंगामा किया गया। लोगों के भारी रोष को देऽते हुए चुनाव अधिकारी मान सिंह सैनी द्वारा सभासद पद के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र सही होने की स्लीप उपलब्ध कराई गई। वहीं, नगर पंचायत दिनेशपुर के 9 वार्डों से सभासद पद हेतु चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। समाचार लिऽे जाने तक नगर पंचायत दिनेशपुर के अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रें की जांच जारी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.