पिथौरागढ/हल्द्वानी। मुनस्यारी बंगापानी और धारचूला तहसील में बादल फटने से भारी बारिश ने तबाही मचाई। दानी बगड़ में हिमालया हाइड्रो का डैम टूट गया। इससे सड़क सहित तीन वाहनों के बहने की सूचना है। नदी और नाले उफान पर आ गए। सड़कें ध्वस्त हो गईं। मुनस्यारी बाजार जलमग्न हो गया। साथ ही दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों ने घरों से सुरक्षित स्थान पर भागकर जान बचाई। लोगों ने पूरी रात जागकर काटी। मदकोट क्षेत्र के गैला गांव में भारी भुस्ऽलन के दौरान मलबे में दबने से महिला की मौत हो गई। भारी बारिश से सुरंगघाटी और जिमिगाड में दो पुल बह गए। यही नहीं मिलम रूट में धापा के पास पहाड़ी दरकने से सड़कें बंद हो गई। हिमनगरी के मध्य बहने वाला नाला उफान में आ गया।इसके आईटीबीपी के साथ ही हैलीपैड को जाने वाले मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। दर्जनों मकानों में मलबा और पानी घुस गया है। मदकोट क्षेत्र में गैला गांव में लगातार बारिश के दौरान भारी भूस्ऽलन हुआ। इस दौरान पहाड़ी से आए मलबे में दबने से पचास वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नारायणी देवी पत्नी स्व नंदन सिंह के रूप में की गई। सूचना पर प्रशासन की टीम गांव के लिए रवाना हो गई। मुनस्यारी में नगर की सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है। लोग रात्रि एक बजे से जगे है। बंगापानी तहसील क्षेत्र में व्यापक तबाही मची है। आसमान लगातार बरस रहा है। गोरी नदी ऽतरे के निशान पर पहुंच चुकी है। लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। मंदाकिनी सेरा ओर गोसी नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। गोसी नदी का पानी बरम बाजार और सड़क पर बह रहा है। लोग मकान छोड़ कर बाहर ऽड़े है। तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद बीती रात्रि एक बजे से लगातार मूसलाधार वर्षा जारी है। सड़कें बद हो चुकी है। जौलजीबी में भी गोरी ओर काली नदिया ऽतरे के निशान पर पहुंच गई है। नदी किनारे की बस्तियों में हड़कंप मचा है। मुनस्यारी ओर बंगापानी तहसील क्षेत्रे में बारिश का कहर जारी है। मुनस्यारी नगर में एसडीएम गेट बस स्टेशन का नाला बन्द होने से पानी ओवरफ्रलो हो गया। यहां दो जेसीबी की मदद से स्थिति में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। बंगापानी के गोरी नदी पार मवानी दवानी की पहाड़ी दरकने से दहशत का माहौल बना हुआ है। मुनस्यारी में आफत की बारिश मुख्य बाजार के नाले चोक होने और एडीएम गेट के पास नाला चोक होने के कारण उफनाते नाले का पानी बस स्टेशन पैदल मार्ग होते हुए पूरे बाजार में बह रहा है। बंगापानी तहसील के सेरा घाट के दानिबगड में हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूटने से, एक वाहन, पुल, मार्ग सहित काफी सामान बह गया। अन्य वाहनों और मशीनरी को ऽतरा बना है। प्रशासन आपदा प्रबंधन की टीम दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंची। मुनस्यारी बाजार में कुन्दन टोलिया के मकान के पास पनचक्की क्षतिग्रस्त हो गई और एक बाइक दबी है। नईबस्ती से आने वाले नाले के उफनाने से बस स्टेशन में मन इलेक्ट्रॉनिक, बंगाली होटल का काफी नुकसान पहुंचा। मुख्य बाजार मलबे से पट गया और कई दूकानों में पानी और मलबा घुस गया। बलौंता, जैंती, रांथी, मालुपाती में भी मकानों और रास्तों के दरकने की सूचना है। मप्वालाबड़ा में भगत मपवाल के 50 ऽरगोश मलबे में दब गए। टैक्सी स्टैंड के समीप गोकर्ण मर्ताेलिया के मकान की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होकर कमरों पानी भर गया है। मदकोट के सेराघाट के पुल को ऽतरा बना है। मुन्स्यारी के नईबस्ती में भूस्ऽलन से से प्रधान बूंगा मनीराम का घर ऽतरे की जद में आ गया है। डांडा धार जैंती घोरपट्टðा में राजेन्द्र गनघरिया के मकान के समीप सड़क बंद होने से आवागमन रुक गया। दरकोट में करन सिंह, हीरा रावत के आंगन भी मलबे से पट गया। उपजिलाधिकारी मुन्स्यारी कृष्ण नाथ गोस्वामी, तहसीलदार डॉ ललित तिवाड़ी पुलिस जेसीबी के साथ रात्रि लगभग डेढ़ बजे से राहत बचाव कार्य में लगे हैं। महाविद्यालय मुनस्यारी में भारी बारिश के कारण परीक्षा देने मात्र 12 विद्यार्थी पहुंचे। जिस कारण विश्व विद्यालय प्रशासन से बात कर आज की परीक्षा रद की गई। मौसम ऽराब होने से कैलास मानसरोवर यात्र के पांचवे दल के 31 यात्री तीन दिन से पिथौरागढ़ में ही फंसे है। उच्च हिमालय में मौसम ऽराब रहने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इससे 31 यात्रियों को पिथौरागढ़ में ही रोका गया है। मौसम ऽुलने पर उन्हें अब कल गुंजी भेजा जाएगा हल्द्वानी-लगातार हो रही बरसात से शहर का जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। हालांकि लोगों को गमी से राहत मिली है लेकिन जगह जगह हुए जलभराव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह नालियां चोक हो गयी है। और गंदा पानी सड़कों पर आ गया है वहीं मानसून की बरसात किसानों के लिए राहत की खबर लेकर आयी है। बरसात के होते ही किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है। फिलहाल नदी व नहरें सामान्य हैं। मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे में औसतन 65एमएम वर्षा रिकार्ड की गयी है और नैनीताल, हल्द्वानी और कालाढूंगी में 100 एमएम वर्षा रिकार्ड की गयी है। भुजान, बेतालघाट, का मार्ग भी मलबा आने से बंद हो गया है और जिले के अन्य कई मार्ग भी बरसात के चलते बंद हो गये हैं। गौला नदी में 15 क्यूसेक और कोसी में 4200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। प्रशासनिक अमला बंद मार्गों को खुलवाने में जुट गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.