अध्यक्ष पद पर 7 व सभासद पद पर 37 नामांकन
लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं में चल रही स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन की तिथि के आिऽरी दिन अध्यक्ष पद पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय सहित 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दािऽल किया। वहीं सभासद के लिए भारी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने नामांकन किये। कुल मिलाकर अब अध्यक्ष पद के लिए सात व सभासद पदों सात वार्डाे से 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आज कांग्रेस से लालचंद सिंह, भाजपा से अरुण प्रकाश, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व चेयरमैन मैकूलाल, नेतराम, उदयवीर सिंह और विजय कुमार मौर्य नामांकन पत्र दािऽल किया व लालू राम बसपा के टिकट से सोमवार को ही नामांकन कर चुके है। विभिन्न वार्डों से सभासद प्रत्याशियों की भारी भीड़ निर्वाचन कार्यालय में लगी रही। दोपहर को पूर्व चेयरमैन मैकू लाल व उनके पुत्र उदयवीर ने कांग्रेस से अलविदा कहते हुए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष पद के एक साथ फार्म भरा। इसके अलावा कांग्रेस से बागी होकर नेतराम, उदयवीर सिंह और विजय कुमार मौर्य ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम एपी बाजपेई, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल केके गुप्ता, एआरओ चंपा कोठारी, डॉ रेनू मर्ताेलिया और बीसी बोढ़ाई, हीरा सिंह पवार के समक्ष अपना नामांकन फार्म प्रस्तुत किया।
सभासद पद पर इन्होने किया नामांकन
लालकुंआ। नीलम, पूजा, सरोज, ममता आर्या, भावना देवी, अचला देवी, शीबू देवी, सुशीला देवी, धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह ऽाती, पंकज पांडे, नंदन सिंह राणा, गोपाल दत्त जोशी, चंद्रकला ऽाती, रिंकू कुमार, सतीश भाटिया, कुंदन सिंह सुप्याल, योगेश उपाध्याय, अनूप शर्मा, सराफत ऽां, दिनेश चंद्र लोहनी, भगवत चंद्र लोहनी, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक बत्र, महेंद्र शर्मा, जाहिद अली, नसरीन बेगम, उषा चौधरी, रंजू देवी, विनोद श्रीवास्तव, हेमंत पांडे, ओमपाल कश्यप, राज लक्ष्मी पंडित, अंशिता शर्मा, धनश्री कश्यप, मीना देवी, किरन भारती।