सुरेश कोली ने भाजपा छोड़ निर्दलीय ठोकी ताल

0

रूद्रपुर। टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता सुरेश कोली ने अपने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया है। नामांकन दाखिल करने से पूर्व आज प्रेस वार्ता में सुरेश कोली और निवर्तमान मेयर सोनी कोली ने अपने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा ने एक बाहर से आये व्यक्ति को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। जिस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के लिए गलत पोस्ट डाली उसे भाजपा ने टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि पार्टी ने मेयर का टिकट पूजीपतियों के हाथों में बेच दिया है। कोली ने कहा कि भाजपा सरकार ने जान बूझकर नजूल पर बैठै लोगों को चुनाव लड़ने से रोका है। भाजपा नजूल पर बैठे लोगों को उजाड़ना चाहती हैं पहले चालीस वर्ष पुराना बाजार तोड़ दिया अब नजूल पर बैठे लोगों को उजाडने की तैयारी की जा रही है। श्री कोली ने कहा कि नजूल पर बैठे लोगों को बचाने के लिए उन्होंने नजूल बस्ती बचाओ आजाद मोर्चा का गठन किया है। उन्होंने कहा कि मोर्चा के बैनरतले ही वह मेयर की सीट पर दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही पार्षद पदों पर भी मोर्चा अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ायेगा। श्री कोली ने कहा कि चुनाव जीतकर रूद्रपुर एवं नजूल पर बैठे लोगों को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी। इस दौरान सुरेश कोली के साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री शिव कुमार, सोनू कुमार, धमेन्द्र आर्य, अनीता आर्य, आनन्द मण्डल, सर्वेश रस्तौगी, धीरेश गुप्ता, रमा देवी ठाकुर, प्रवीन सागर, मलकीत कौर, अजीत सिंह, सरोज चौहान,जिला पंचायत सदस्यरामवती कोली, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष महेन्द्री शर्मा, नगर महामंत्री पूजा गुप्ता, उपाध्यक्षा गीता गुप्ता, मंत्री रजनी कोली, कोषाध्यक्ष मलवतीत कौर, यादराम कोली, सुधमा कोली, किशन कोली, महेश कोली, ललिता पाठक, रोशन लाल श्रीवास्तव, चन्द्रपाल कोली, आशा राम मौर्या, रनवीर सिंह चौळान, सुनील पटेल, अनिल कोली, सोमपाल कोली, मोहित कोली, आशीष श्रीवास्तव आदि ने भी भाजपा छोड़ने का ऐलान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.