अंतिम दिन पर्चा दाखिल करने उमड़े भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय
रूद्रपुर/गदरपुर/काशीपुर/किच्छा/ लालकुंआ/सितारगंज/हल्द्वानी। निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज सैकड़ों दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। रूद्रपुर में मेयर एवं पार्षद पदों के लिये दोपहर तक सौ से भी अधिक प्रत्याशियों ने अपने नामांकन जमा कराये थे। मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी रामपाल ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं कांग्रेस के नंदलाल ने भी जुलूस के साथ पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं कांग्रेस के बागी सुनी आर्य ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराकर कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। इनके अलावा मेयर पर पर निर्दलीय सुरेश कोली, बाबू राम व वीरेंद्र सोनकर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किये। नगर निगम के 40 वार्डों के लिये पार्षद पद के प्रत्याशियों ने भी आज भारी संख्या में समर्थकों के साथ छोल नगाड़ों के साथ पहुंचे और नामाकन पत्र दाखिला कराया। भाजपा मेयर पद के लिये रामपाल ने नामांकन पत्र के चार सेट प्रस्तुत किये। जिसमें सुभाष नारंग, वेद ठुकराल, उत्तम दत्ता व कमल कोली प्रस्तावक के रूप में शामिल थे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल ने नामांकन पत्र के दो सेट जमा कराये। जिनके प्रस्तावक पूर्व काबिना मंत्री तिलक राज बेहड़ व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा थे। चुनाव अधिकारी एनएस नबियाल ने नामांकन पत्रें का निरीक्षण किया। इससे पूर्व भाजपा एवं कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशी सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के बीच जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे जहां से अपने प्रस्तावकों के साथ वह नामांकन कराने पहुंचे। मेयर पद के लिये ममता रानी द्वारा भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामाकन पत्र दाखिल किया है। उधर वार्ड 33 से सुशील चौहान ने आज सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्याशी श्री चौहान आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ गल्ला मण्डी पहुंचे जहां से वह गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट रवाना हुए जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर वार्ड नं- 39 आवास विकास से कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश कालड़ा, वार्ड 9 शिवनगर से का्रेंस प्रत्याशी मोहन कुमार, वार्ड 6 जगतपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश कुमार पसरीचा, सिंह कालोनी वार्ड 33 से आप प्रत्याशी दीपा बठला, वार्ड 29 सुभाष आदर्श कालोनी से भाजपा प्रत्याशी सोनम बिष्ट,वार्ड 40 से भाजपा प्रत्याशी बंटी कोली, वार्ड 10 ठाकुर नगर राजा कालोनी से भाजपा प्रत्याशी किरनलता राठौर, वार्ड 39 पूर्वी आवास विकास से निर्दलीय प्रत्याशी शीला कक्कड़, वार्ड 1 फुलसुंगा फुलसंगी से बसपा प्रत्याशी परमी पाल, वार्ड 18 खेड़ा से निर्दलीय ज्योति गंगवार, वार्ड 8 विवेकनगर से कांग्रेस के रामप्रसाद और भाजपा के शिव कुमार गंगवार, वार्ड 1 से निर्दलीय भगवती देवी, वार्ड 17 खेड़ा दक्षिणी से निर्दलीय शालू पाल, वार्ड 38 आवास विकास से भाजपा की रीना जग्गा, वार्ड 33 सिंह कालोनी से निर्दलीय विक्रम सिंह रावत, वार्ड 1 फुलसुंगा फुलसंगी से भाजपा की मीरा तिवारी, वार्ड 12 तीनपानी से भाजपा की सीमा गुप्ता, वार्ड 15 पहाड़गंज से निर्दलीय कुलदीप चंद, वार्ड 26 माडल कालोनी से भाजपा की रजनी रावत, वार्ड 17 खेड़ा से भाजपा की रंजीता पाल, वार्ड 14 भदईपुरा से निर्दलीय ममता सिंह, वार्ड 21 भूतबंगला से कांग्रेस के अमित मिश्रा, वार्ड 10 ठाकुरनगर से निर्दलीय राजेंद्र रस्तोगी, निर्दलीय मुकेश रस्तोगी, वार्ड 13 दूधियानगर से निर्दलीय गजेंद्र सिंह, वार्ड 25 फाजलपुर महरौला से निर्दलीय नंद किशोर, वार्ड 29 आदर्श कालोनी से कांग्रेस की इलमा समरीन, वार्ड 11 संजयनगर से कांग्रेस की बबिता बैरागी, वार्ड 14 भदईपुरा से निर्दलीय विमलेश, वार्ड 7 आजादनगर से निर्दलीय अपूर्व विश्वास, वार्ड 32 भूरारानी से भाजपा के तरूण चुघ और कांग्रेस के मोहन खेड़ा, वार्ड 34 इंदिरा कालोनी से निर्दलीय राजकुमार भुसरी, जगदीश सुखीजा, ठाकुरनगर वार्ड 10 से कांग्रेस के सुमित राय, वार्ड 31 से कांग्रेस की सुनीता मुंजाल, वार्ड 26 सीर गौटिया से सुनीता छाबड़ा, वार्ड 28 मुख्य बाजार से कांग्रेस के रितेश मनोचा, वार्ड 16 बगवाड़ा से भाजपा के प्रमोद शर्मा, वार्ड 6 जगतपुरा से निर्दलीय भूपेंद्र कुमार, वार्ड 19 खेड़ा उत्तरी से कांग्रेस के योगेश कुमार, वार्ड 21 भूतबंगला से निर्दलीय छाया, वार्ड 28 मुख्य बाजार से भाजपा के गुरदीप गाबा और निर्दलीय मोहित बत्र, वार्ड 33 सिंह कालोनी से कांग्रेस के परमजीत सिंह, वार्ड 15 पहाड़गंज से निर्दलीय आसिफ, वार्ड 34 इंदिरा कालोनी से भाजपा के अम्बर सिंह, वार्ड 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी से कांग्रेस की नीतू मंडल, वार्ड 31 एलायंस से भाजपा की कुसुम दीक्षित, वार्ड 8 से भाजपा के इंद्रपाल, वार्ड 1 फुलसुंगा फुलसंगी से निर्दलीय हिमांशी, वार्ड 11 संजयनगर से निर्दलीय रीना देवी, वार्ड 7 आजादनगर से भाजपा की अनीता बरेठा, वार्ड 18 से निर्दलीय ज्योति गंगवार, वार्ड 8 से कांग्रेस की सुधा सोनकर, वार्ड 35 इंदिरा आदर्श बंगाली कालोनी से निर्दलीय पिंकी शर्मा, वार्ड 16 बिगवाड़ा से निर्दलीय हरीश शर्मा, वार्ड 18 खेड़ा से निर्दलीय सबूदा बेगम, वार्ड 5 मुखर्जीनगर से कांग्रेस की प्रीती सागर, वार्ड 2 ट्रांजिट कैंप से कांग्रेस के मोनू निषाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सभी प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। गदरपुर- नगर पालिका परिषद गदरपुर एवं नगर पंचायत गूलरभोज व दिनेशपुर के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए तहसील मुख्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कांग्रेस से नगर पालिका परिषद गदरपुर की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दिशा वांगा द्वारा चुनाव अधिकारी विनय कुमार सिंह एवं सहायक चुनाव अधिकारी जेपी गौड़ के सम्मुऽ अपना नामांकन पत्र दािऽल किया। इस दौरान एआईसीसी मेंबर राजेंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र शर्मा, अतुल बांगा, अजय गाबा एवं राहुल बांगा आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। नामांकन से पूर्व कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दिशा बांगा द्वारा नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों से सभासद पद के प्रत्याशियों के साथ आवास विकास से गूलरभोज रोड होते हुए मुख्य मार्ग पर शत्तिफ़ प्रदर्शन के साथ जुलूस निकालकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा गया। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के वार्ड नंबर- 1 से सभासद पद के प्रत्याशी चिंतन अरोरा, वार्ड नंबर- 2 से मंजू रानी, वार्ड नंबर- 3 से ऋषभ कंबोज, वार्ड नंबर-4 से अमरजीत सिंह, वार्ड नम्बर-5 से हर किशोर सैनी, वार्ड नंबर-6 से मनोज गुम्बर, वार्ड नंबर-7 से राकेश चावला, वार्ड नंबर-8 से असलम अली, वार्ड नंबर-9 से प्यारी बेगम, वार्ड नंबर-10 से लीना संजीव झाम एवं वार्ड नंबर-11 से विनीत चौधरी ने भी अपने नामांकन पत्र दािऽल किए। इधर, नगर पंचायत गूलरभोज से कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रेवती सामंत द्वारा चुनाव अधिकारी मान सिंह सैनी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दािऽल किया गया। इस दौरान एआईसीसी मेंबर राजेंद्र पाल सिंह, किशोर सावंत, मोहित चौहान, श्ौलेंद्र शर्मा, निताई मंडल, जय सिंह, तारकचंद बाछाड, नंदा वल्लभ पांडे, अजय गाबा, संजीव गुप्ता एवं अमित गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका परिषद गदरपुर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संतोष कुमार द्वारा अपना नामांकन पत्र दािऽल किया गया। संतोष कुमार ने 2 सीटों में नामांकन पत्र दािऽल किए, उनके साथ भगवान दास गुप्ता, अजय फोगाट, रविंद्र सिंह, रविंद्र बाबू गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, रामनिवास रस्तोगी, वेद प्रकाश गुप्ता एवं राजकुमार सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं, नगर पालिका परिषद गदरपुर के वार्ड नंबर- 3 से भाजपा के सभासद पद के प्रत्याशी संतोष श्रीवास्तव, वार्ड नंबर-8 से सतीश कुमार, वार्ड नंबर-5 से सौरभ शर्मा एवं वार्ड नंबर-10 से किरण बाला द्वारा अपने नामांकन पत्र दािऽल किए गए। नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के कारण तहसील मुख्यालय में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ से अवस्थाओं का बोलबाला रहा। कार्यकर्ताओं की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। समाचार लिऽे जाने तक नामांकन प्रक्रिया जारी थी। काशीपुर- नामांकन के अन्तिम दिन आज समर्थकों के साथ भाजपा की मेयर प्रत्याशी उषा चौधरी तथा कांग्रेस की मुत्तफ़ा सिंह ने अपना अपना नामांकन कराया। इस दौरान दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दम भरते नजर आए। मोहल्ला किला से कांग्रेस प्रत्याशी मुत्तफ़ा सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न मार्गाे से होती हुई पॉलिटेक्निक स्थित नामांकन स्थल पहुंची जहां उन्होंने समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन कराया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुऽ गुरमुऽ सिंह, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, संदीप सहगल, मनोज जोशी, लता शर्मा, विमल गुड़िया, संजय चतुर्वेदी, शफीक अहमद अंसारी, मंसूर अली, मेफेयर, जय सिंह गौतम, आशीष अरोरा, राशिद फारूकी, गीता चौहान, राकेश सागर, अब्दुल कादिर आदि मौजूद थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी उषा चौधरी ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचकर नामांकन पत्र दािऽल किया। उषा चौधरी के नामांकन जुलूस में भी भाजपा पदाधिकारियों के अलावा दर्जनों की तादात में कार्यकर्ता तथा समर्थक मौजूद रहे। किच्छा- नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे चुनाव लड़ रहे आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियाें ने चुनाव में अपना शत्तिफ़ प्रदर्शन करते हुए नामांकन दर्ज कराया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रेऽा सागर का विशाल जुलूस आवास विकास स्थित विधायक आवास से प्रारभ हुआ जहां से बरेली मार्ग, मुख्य बाजार होते हुए जुलूस तहसील परिसर पहुॅचा जहां प्रत्याशियो ने अपना आवेदन रिर्टनिग आफिसर को सौंपते हुए नामांकन दर्ज कराया। जुलूस के आरम्भ के दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता के हिताें मे कार्य किया है जनता निकाय चुनाव मे भाजपा प्रत्याशियो को बेहतर जीत दिलाने काम करेगी। इस मौके पर जुलूस में श्री शुक्ला के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष लवी सहगल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बिपिन जल्होत्र, राजेश तिवारी, नन्द किशोर, ठाकुर महेन्द्र, कैलाश ऽन्ना, उमर ऽां, प्रकाश अरोरा, नन्द लाल यादव, शैल शुक्ला, दया डसीला, रेणुका चौधरी, प्रेम लता चौहान, त्रिलोक नेगी, रोहित कालरा, राम प्रसाद, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, ईश्वर बागवानी, ओम प्रकाश दुआ, गोल्डी गौराया, धर्मराज जसवाल, लता सिंह, संध्या झां, अक्षय अरोरा, आशीष तिवारी, राजकुमार कोली, रहीस बरकाती, कंचन शर्मा, हरीश पंत, मुरली यादव, अतर सिंह, हरीश शर्मा, महेन्द्र पाल, जगमोहन लाल अरोरा, गिरीशचन्द्र वर्मा, ओम तनेजा, राजकुमार तनेजा सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे। इसके अलावा अशोक कुमार, छोटू कोली निर्मलपाल भृगराशन राव सहित अन्य ने भी अपना नामांकन दर्ज कराया। लालकुआं- नगर निकाय चुनावों को लेकर आज नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम दलों के प्रत्याशियों एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी, कांग्रेस के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पत्र जमा किया। यहां भारतीय जनता पार्टी से अरुण प्रकाश बाल्मीकि तो वहीं कांग्रेस पार्टी से लालचंद सिंह ने अपना नामांकन पत्र दािऽल किया। लालचंद सिंह ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के सिपाही थे मगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और अब वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य पिछले अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने कराए थे और जो अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में वह बेहतर काम करेंगे। उन्होंने लालकुआं बाईपास के निर्माण को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। इधर अरुण प्रकाश जो भाजपा से प्रत्याशी हैं उन्होंने कहा कि नगर के तमाम विकास कार्य अधर में लटके पड़े हैं चाहे वह भूमि का मालिकाना हो या फिर सीमा विस्तार तमाम ऐसे ज्वलनशील मुद्दे हैं जो आज भी अधूरे हैं उन्होंने कहा कि यदि जनता उन पर भरोसा जताती है तो वह तमाम रुके हुए विकास कार्यों को बढ़ावा देंगे इधर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर में को मैकूलाल एवं उनके बेटे उदयवीर सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दािऽल किया। वहीं कांग्रेस की लिस्ट में पहले जारी हुए नेतराम ने भी उनका नाम हटने के बाद अब उन्होंने निर्दलीय नामांकन पत्र दािऽल किया है। निकाय चुनावों में यहां लालकुआं सीट को लेकर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का और पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है यहां नवीन दुम्का को भाजपा प्रत्याशी अरुण प्रकाश तो वही हरीश चंद्र दुर्गापाल को कांग्रेस प्रत्याशी लालचंद सिंह को जिताना महत्वपूर्ण माना जा रहा है जहां एक ओर दुर्गापाल की विधानसभा में आज भी लोकप्रिय बरकरार है तो वहीं वर्तमान विधायक नवीन दुम्का की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। आज दोनों दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में आकर नामांकन पत्र दािऽल कराने पहुंचे। सितारगंज- बसपा प्रत्याशी इकसाद अहमद पटौदी ने शत्तिफ़ प्रदर्शन के साथ एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दािऽल किया। इससे पहले नगर में जुलूस निकाला। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बसपा समर्थक शामिल रहे। मंगलवार को बसपा प्रत्याशी इकशाद अहमद पटौदी ने पार्टी के सभासद प्रत्याशियो फरजंद अली, जलीस अंसारी, जाकिर अंसारी, मुन्नी बेगम आदि के साथ शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान बसपा समर्थक शहर भर में नारेबाजी करते चल रहे थे। दोपहर बाद पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार पटौदी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दािऽल किया। इस दौरान विभन्न वार्डाे से बसपा सभासद प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दािऽल किया। जिनमे फरजंद अली, जलीस अंसारी, भोला जोशी, जाकिर अंसारी, मुन्नी बेगम, नरेंद्र कुमार नन्दू, ने अपना नामांकन सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम निर्मला बिष्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। वही निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अख्तियार अहमद पटौदी, सैयद मजहर अली ने भी नामांकन पत्र भरा। हालाकि सोमवार को भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल कांग्रेस प्रत्याशी अनवार अहमद वह निर्दलीय प्रत्याशी हरीश दुबे अपना नामांकन दािऽल करा चुके हैं। हल्द्वानी- नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन आज कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी सुमित हृद्ेयेश ने शक्ति प्रदर्शन के साथ पर्चा दाखिल किया। वहीं भाजपा से मेयर प्रत्याशी डा- जोगेंद्र रौतेला ने भी समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल कर दिया है। नगर निगम के पार्षद पद के लिये कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशियों ने भी अपने मेयर पद के उम्मीदवार के साथ नामांकन पत्र दाखिला किया। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति पर्दशन कर नगर में जुलूस निकाला। वर्ही मेयर और पार्षद पद के लिये दर्जनों लोगों ने निर्दलीर्य रूप से भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है।
फोटज्ञे-कावल सिंह
पूर्व चेयरमैन कांवल सिंह ने बगावत कर निर्दलीय भरा पर्चा
दिनेशपुर। पूर्व चेयरमैन कांवल सिंह ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय नामांकन कराया। नगर में प्रदर्शन के बाद समर्थकों सहित कांवल सिंह गदरपुर तहसील कार्यालय पहुंचे। भारी संख्या में कांवल सिंह समर्थकों के साथ हरिचांद गुरूचांद मंदिर में एकत्र हुए जहां गोपाल महा राज से आशीर्वाद लेने के बाद नगर में जुलूस निकाला। नारेबाजी के साथ कांवल सिंह ने नगरवासियों व व्यापारियों से समर्थन मांगा। ज्ञात हो कि पूर्व चेयरमैन कांवल सिंह को भाजपा ने टिकट नहीं दिया। उनकी जगह भाजपा मण्डल अध्यक्ष हिमांशु सरकार की पत्नी पूर्व चेयरमैन सीमा सरकार को पार्टी ने मैदान में उतारा है। इससे खिन्न होकर कांवल सिंह ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने समर्थकों और वार्ड 3 के लोगों से परामर्श के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। विशाल प्रदर्शन के साथ श्री सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रशांत मालाकार, मांगेराम शर्मा, अजय मिश्रा, हरजीत सिंह, गगन सिंह, रवि बाल्मीकि, सुदर्शन विश्वास, रजत वैद्य, आलोक कुमार, गुलशन चावला सहित अन्य लोग मौजूद थे।