शक्ति प्रदर्शन के साथ चुनावी रण में कूदे प्रत्याशी
रूद्रपुर/दिनेशपुर/नानकमत्ता। नगर निकाय चुनाव के तहत नामांकन करने के दूसरे दिन आज वार्ड 33 शान्ति विहार सिंह कालोनी से पार्षद पद के प्रत्याशी रविन्द्र सिंह धामी ने सर्वप्रथम अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आज प्रातः करीब 11-30बजे धामी द्वारा चुनाव अधिकारी, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा को नामांकन पत्र सौंपा। उनके साथ प्रस्तावक के रूप में आनंद सिंह धामी, जनार्दन पांडे, लक्ष्मी चंद पंत व किशन सिंह भंडारी भी मौजूद थे। वहीं वार्ड 38 के कांग्रेस की पार्षद पद की प्रत्याशी सिमरन अरोरा कामरा ने आज चुनाव अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। उनके साथ प्रस्तावक रामस्वरूप भारती व राकेश अग्रवाल मौजूद थे। इससे पूर्व श्रीमती कामरा ने अपने आवास पर शक्तिप्रदर्शन के साथ जुलूस निकाला। गुरूद्वारा दशमेशनगर पहुंचकर सभी ने शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। श्रीमती कामरा ने पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ से भी आशीर्वाद लिया। जिसके पश्चात श्रीमती कामरा कलेक्ट्रेट पहुंचीं जहां उन्होंनें चुनाव अधिकारी को विधिवत अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान राजीव कामरा, शिखा कामरा, कैलाश रानी, सुनील आर्या, संजीव आर्य, राजेश कामरा, सुमित गाबा, पवन गाबा, संजय दुनेजा, किशन सेतिया, नरेश पसरीचा, इशा कामरा, सचिन छाबड़ा, सचिन शर्मा, अजीत सिंह, गगन दुनेजा, रक्षपाल सिंह, विपुल गंभीर, अमरदीप सिंह, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह, इदरीस गोला, सतवंत सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। वहीं आज भी भारी संख्या में पार्षद पद के दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। कल नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कल सैकड़ों की संख्या में दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कराये जायेंगे। दिनेशपुर-नगर पंचायत के चुनाव में नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशियों ने नगर में जुलूस निकाला। नारेबाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने जनसमर्थन जुटाया। हरिचांद गुरूचांद मंदिर में भाजपा नेता अनादिरंजन मंडल के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता एकत्र हुए। वार्ड सभासद के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे। भाजपा के टिकट पर चेयरमैन का चुनाव लड़ रही पूर्व चेयरमैन सीमा सरकार ने गोपाल महाराज से आशीर्वाद लेकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार जताया। कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकाला। इसके बाद नामांकन के लिए गदरपुर तहसील रवाना हो गये। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे व सांसद बलराज पासी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव मैदान में है। भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और भाजपा निकाय चुनाव जीतकर संसदीय चुनाव की ओर बढ़ेगी। श्री पासी ने सीमा सरकार सहित भाजपा के सभी 9 प्रत्याशियाें को जिताने का आहवान किया। इस दौरान हिमांशु सरकार, रोहित मंडल, प्रोजीत मंडल, सुकुमार सरकार, सत्यजीत विश्वास, आनंद सरकार, प्रणव शील, सुब्रतो गोस्वामी, विष्णु राय, नारायण साहा, नरेश चुफाल, भोला शील, सुधांशु सरकार, सुकोमल मंडल, दिपांकर सरकार, तिलकराज गंभीर, मोहन पानू, योगेश पानू, विश्वजीत मण्डल आदि थे। नानकमत्ता- नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद प्रथम बार भाजपा से गुरप्रीत सिह ऊर्फ राजन चौहान और कांग्रेस से प्रेम सिंह टुरना ने नामांकन के लिए दोनो प्रत्याशियो ने वाहन रैली निकालकर कर शत्तिफ़ प्रदर्शन किया। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने समर्थको के साथ गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के दरबार साहिब में माथा टेकर जीत की अरदास की। रैली गुरूदारा मार्ग, ऽटीमा, सितारगंज रवाना हुई। इस दौरान विधायक प्रेमसिंह राणा, चुनाव प्रभारी आदेश ठाकुर,पूर्व ब्लाक प्रमुऽ गुलजीत सिंह, जगदीश जोशी, छगन अग्रवाल, सोनू गिल, इन्द्रपाल सिंह मान,उमेश अग्रवाल, कांग्रेस से मलूक सिंह िऽण्डा, बलदेव सिंह, श्रवण सिंह राणा, चंचल सिंह, सतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, डिम्पल सिंह, सतपाल सिंह, अनीश राणा आदि मौजूद थे।