नामांकन प्रक्रिया शुरू,नामांकन पत्र खरीदने को उमड़े दावेदार
रुद्रपुर/किच्छा/सितारगंज/हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय में पार्षद पद के नामांकन हेतु स्थापित किये गये नामांकन कक्ष में आज नगर के पार्षद के 40 वार्डों के भारी संख्या में दावेदार नामांकन पत्र खरीदने के लिये पहुंचे जबकि कलेक्ट्रेट परिसर में ही मेयर पद के लिये नामांकन खरीदने वालों की संख्या काफी कम रही। आज नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिवस अपरान्ह तक किसी भी दावेदार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं कराया गया था। मेयर पद के लिये स्थापित चुनाव कार्यालय में चुनाव अधिकारी एनएस नबियाल व सहायक चुनाव अधिकारी मातादीन गौतम ने बताया कि मेयर पद के लिये अभी तक आठ दावेदारों द्वारा 15 नामांकन पत्र खरीदें गये हैं जिनमें नत्थूलाल कोरी, चुन्नीलाल कोरी व रजनी आर्या द्वारा दो-दो, सुरेश कुमार कोरी ने चार, जबकि राम सिंह सागर, रामकिशन कोली, अंकित चंद्रा व शकुंतला कोली ने एक-एक नामांकन पत्र खरीदा है। किसी भी दावेदार द्वारा दोपहर तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं कराया गया था। वहीं पार्षद पद के चुनाव अधिकारी युक्ता मिश्रा, सहायक चुनाव अधिकारी व पंकज ढोडियाल ने बताया कि नगर के 40 पार्षद पदों के लिये लगभग 150 नामांकन पत्रें की बिक्री की जा चुकी है जबकि किसी भी दावेदार द्वारा दोपहर नामांकन पत्र दाखिल नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र का शुल्क सामान्य वर्ग के लिये 400 जबकि आरक्षित वर्ग के लिये 200 रूपये निर्धारित किया गया है। चुनाव कार्यालय में नामांकन पत्र देने के लिये प्रातः 10 बजे से ही विभिन्न वार्डों के पार्षद पद के दावेदार पहुंचना शुरू हो गये थे। दोपहर तक कई महिला दावेदारों ने भी नामांकन पत्र खरीदे। चुनाव कार्यालय के बाहर दावेदारों की लाईन लगी रही। सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव कार्यालय में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। किच्छा- नगर निकाय चुनाव के नामांकन वाले पहले रोज आज एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दािऽल कर दिया है। वंही भाजपा, कांग्रेस व अन्य किसी भी राजनीतिक दल की ओर से अपना टिकट फाइनल न करने की स्थिति में कोई भी उम्मीअवार नामांकन पत्र दािऽल नही कर पाया है। आज प्रातः निर्मल पाल ने निर्दलीय रूप से पहला नामांकन पत्र दािऽल कर दिया है। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 20 अक्टूबर (आज) से नामांकन पत्र दािऽल करने की तिथि निर्धारित कर रऽी है जबकि 21 अक्टूबर रविवार अवकाश के बाद 22 व 23 अक्टूबर नामांकन पत्र दािऽल करने की तिथि घोषित की गई है। जानकारी मिली है कि नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु एक दर्जन से ऊपर नामांकन पत्र लिए जा चुके है। जिसमें कांग्रेस कीद ओर से दावेदारी करने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुऽ मीनू कोली के पति दर्शन कोली, व्यापारी छोटे लाल कोली सहित अन्य ने नामांकन पत्र ऽरीद लिए है। वंही दूसरी ओर भाजपा की ओर से दावेदारी कर रही रेऽा सागर गुप्ता के नाम से भी नामांकन पत्र लिया जा चुका है। किंतु पार्टी द्वारा सिममबल न मिलने के कारण इन दोनो ही राजनीतिक दलो की ओर से नामाकंन पत्र दािऽल नही किये जा सके। सितारगंज- पालिका चुनाव की शुरुआत हो गई है। जिसमें पहले दिन नामांकन बिक्री के दौरान भीड़ रही। चेयरमैन के चार व सभासद के 56 नामांकन पत्र बिके। शनिवार को मंडी परिसर में एसडीएम कार्यालय में नामांकन बिक्री की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें पहले दिन 60 नामांकन बिके। इनमें चार चेयरमैन पद के नामांकन थे। नामंकन पत्र ऽरीदने के लिए लोग कतारों में ऽड़े थे। इस दौरान एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पुलिस बन्दोबस्त आदि की व्यवस्था कड़ी कर रऽी थी। हल्द्वानी- नगर निकाय चुनाव के चलते आज से नामांकन प्रक्रिया प्रांरभ हो गई है। मेयर पद के लिए नामांकन नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में किए जा रहे हैं जबकि पार्षद पद के लिए नामांकन तहसील परिसर में चल रहे हैं। नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में आज मेयर पद के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं कराया। वहीं पार्षद पद के लिए वार्ड 25 से इकराम अहमद ने, वार्ड 24 से शाहिल सिद्दीकी व सलीम सैफी ने नामांकन दाखिल किए। वहीं वार्ड 25 से मोहम्मद आलम ने अपना नामांकन भरा। नामांकन के दौरान तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा की गई थी। नामांकन करने वालों व उनके प्रस्तावकों को ही तहसील में जाने दिया गया। इस दौरान तहसील परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। समाचार लिखे जाने तक नामांकन प्रक्रिया जारी है।