शाक्य मौर्य कुशवाहा समाज की एकजुटता पर दिया बल
रुद्रपुर। शाक्य, मौर्य कुशवाहा सैनी महासभा के जिला स्तरीय सम्मेलन मेें वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए सभी से अपने अधिकारों के लिए आगे आने का आहवान किया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में आज भी कई बुराइयां व कुरीतियां मौजूद हैं जिन्हें दूर करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में समाज के लोगों को आगे आना होगा। क्योंकि कई राजनीतिक दल समाज के लोगों को अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं जिसे रोकने की आवश्यकता है। सम्मेलन के दौरान निवर्तमान शिक्षा सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मेलन के दूसरे सत्र में नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक सम्मेलन जारी था। सम्मेलन की अध्यक्ष फूलचंद मौर्य ने व संचालन चन्द्रमा सिंह कुशवाहा ने किया। इस मौके पर प्रभुनाथ वर्मा,विजय वर्मा, नेत्रपाल मौर्य, देवकुमार मौर्य, दयाशंकर सैनी, दीप नारायण मौर्य, प्रताप मौर्य, नरेंद्र मौर्य, हरिभजन सिंह सैनी, शम्भूनाथ कुशवाहा सहित जनपद भर से आये समाज के कई लोग मौजूद थे।
फोटो 4
आरोपी के घर कुर्की करने पहुंची पुलिस, किया सरेंडर
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस फरार दुष्कर्म के आरोपी के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की को पहुंची वहीं दूसरी ओर आरोपी द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रंतर्गत निवासी युवती द्वारा गत वर्ष ग्राम शिमला बहादुर निवासी अजीत प्रकाश पुत्र ललित कुमार के विरूद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी अजीत के विरूद्ध सम्मन एवं वारंट जारी करने के बाद भी वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। उसके िऽलाफ पुलिस ने पहले नोटिस की कार्रवाई को कोर्ट से अनुमति ली। इसके बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ में नहंी आया। बताया जाता है कि न्यायालय से कुर्की वारंट जारी हुआ जिस पर तामील करते हुए आज आवास विकास चौकी प्रभारी होशियार सिंह साथी पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी अजीत प्रकाश के शिमला बहादुर स्थित आवास पहुंचे जहां उन्हेांने कुर्की की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि इसी बीच आरोपी अजीत ने अपने आवास पहुंचकर एसआई होशियार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इसके पश्चात पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को रोककर आरोपी अजीत प्रकाश को गिरफ्रतार कर लिया। एसआई होशियार सिंह ने बताया कि आरोपी अजीत को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।
फोटो 5
दो पक्षों के बीच मारपीट,एक घायल
काशीपुर। समारोह के दौरान देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। धारदार हथियार चलने के कारण सगे भाइयों में से एक लहूलुहान हो गया। जिसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ऽबर लिऽे जाने तक मामले की तहरीर संबंधित थाना पुलिस को नहीं दी जा सकी है। पता चला है कि चांद मस्जिद जसपुर निवासी मोहम्मद नाजिम पुत्र बुंदू हुसैन तथा उसका बड़ा भाई नईम एक समारोह में गांव के समीप दावत ऽाने गए थे। आरोप है कि जब वह ऽाना ऽा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही शाहिद वाहिद, आसिफ और नाहिद भी धारदार हथियारों से लैस होकर वहां आ धमके और गाली गलौज करने लगे। देऽते ही देऽते मामला तूल पकड़ गया। उपरोत्तफ़ चारों आरोपियों ने नईम नामक युवक को पकड़कर मारना शुरू कर दिया। इस दौरान जब नईम के भाई मोहम्मद नाजिम ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसे आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऽबर लिऽे जाने तक मामले की तहरीर संबंधित थाना पुलिस को नहीं दी जा सकी।
फोटो 6
गिरफ्रतारी और चोरी का माल बरामद करने की मांग
लालपुर। चोरी के आरोपियों की गिरफ्रतारी और चोरी का माल बरामद करने की मांग को लेकर लालपुर के ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह को तहरीर सौंपी। दी गयी तहरीर में बताया कि गत दिनों हरीश कुमार राणा के घर से 5 हजार की नकदी, तीन मोबाइल व अन्य सामान चोरी चला गया था। जिसमें पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था और एक फोन बरामद कर लिया था। पकड़े गये आरोपी ने महराया र ोड लालपुर के कई अन्य युवकों के भी नाम बताये थे लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होने मांग की कि आरोपियों को गिरफ्रतार किया जाये और चोरी का माल बरामद किया जाये। इस दौरान डीएस राठौर, अनीता पंत, शैलेंद्र कुमार आदि थे।
फोटो 7
बैठक में विभिन्न समस्याओं पर किया विचार विमर्श
गदरपुर। भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक गदरपुर ब्लॉकध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह मक्कड़ की मौजूदगी एवं सरदार गुरदयाल सिंह की अध्यक्षता में मंडी समिति के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में किसानों द्वारा गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य के बकाया राशि के भुगतान की मांग दोहराते हुए स्वामीनाथन रिपोर्ट को तुरंत लागू किए जाने की मांग दोहराई गई, ताकि किसान आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने पर मजबूर न हो। बैठक में किसानों ने हरित क्रांति के जनक प्रोफेसर एम-एस- स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लगभग 12 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी लागू ना किए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की पेंशन की धनराशि को बढ़ाया जाए तथा 50 साल से अधिक उम्र के किसानों को भी पेंशन की पात्रता श्रेणी में शामिल किया जाए। बैठक में किसानों ने सहकारी समितियों में कीटनाशक दवाइयों को सस्ती दर पर उपलब्ध कराने के अलावा किसानों को कृषि यंत्रें पर दी जा रही सब्सिडी के लिए किसी एक एजेंसी को अधिकृत कर किसानों को अपनी सुरक्षा से कृषि यंत्र खरीदने की सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की गई। बैठक में अशोक कुमार सेठी, विनोद गुंबर, हरभजन सिंह, वीरेंन्द्र सिंह, मोहम्मद उस्मान, ब्रीत सिंह, हरभजन सिंह, कृपाल सिंह गुंबर, दयाल सिंह, राजकुमार गुंबर एवं संगम कुमार सहित तमाम किसान मौजूद थे।