ईवीएम नहीं,बैलेट से होंगे निकाय चुनाव,उत्तराखंड में आचार संहिता लागू
नामांकन 20 अक्टूर से, 29 को मिलेगा चुनाव चिन्ह, 18 नवम्बर को वोटिंग, 20 को परिणाम
देहरादून। पिछले पांच महिने से टले निकाय चुनाव की प्रक्रिया आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने शुरू कर दी है। सोमवार देर सायं चुनाव आयोग निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता लागू करते हुए अधीसूचना जारी कर दी। इस बार चुनाव प्रकिया में ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से मतदान होगा। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही मेयर, पालिकाध्यक्ष और पार्षद, सभासद पद के प्रत्याशियों में हलचल तेज हो गई है। प्रदेश में सात नगर निगम और 38 नगर पंचायत समेत 38 नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव होने है। जबकि पांच मई 2017 कोई ही इनका कार्यकाल समाप्त हो चुका था। भारी जनदबाव व विपक्ष की आलोचना के बावजूद सरकार की ओर सक्रियता नहीं दिखाने के बाद निर्वाचन आयोग की अपील पर हाईकोर्ट ने चुनाव प्रकिया शुरू करने के आदेश दिये थे। देर सायं अधिसूचना जारी हो चुकी है इसके साथ ही प्रत्यासियों के नाम को लेकर कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं नये चेरों की नब्ज टटोलनें में जुट गये है। प्रदेश में 18 नवंबर को नगर निकाय चुनाव करा दिए जाएंगे। ये चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव कराने के कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। अभी प्रदेश के 84 नगर निकायों के चुनाव किये जा रहे हैं जिनमें से सात नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषद व 38 नगर पंचायत हैं। उन्होंने बताया कि जिन नगर निगम में चुनाव नहीं हो रहा है उनमें एक रुड़की भी है। रुड़की का विस्तारीकरण का मामला उच्च न्यायालय में होने से परिसीमन का काम लंबित है। वहीं नगर पालिका परिषद बाजपुर का परिसीमन भी नहीं हुआ है। वहीं श्रीनगर की मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु गतिमान है। इसके अलावा नगर पंचायत बद्रीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री प्रशासित क्षेत्र होने के कारण यहां पर निर्वाचन नहीं होते हैं। भतरौजखान नगर पंचायत व सेलाकुई के गठन संबंधित रिट याचिका उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के रुड़की नगर निगम, श्रीनगर व बाजपुर नगर पालिका परिषद के साथ नगर पंचायत सेलाकुई, भतरौजखान, बद्रीनाथ, केदारनाथ एवं गंगोत्री को छोड़कर सभी नगर निकायों में चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नगर निगम मेयर, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ वाडरे के सदस्यों के नामांकन एक साथ 20, 22 व 23 अक्टूबर को जमा किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 25 और 26 अक्टूबर को की जाएगी जबकि नामांकन वापसी 27 अक्टूबर को होगी। चुनाव चिह्नों का आवंटन 29 अक्टूबर को होगा। निकाय चुनाव में मतदान 18 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर को मतगणना होगी।