पार्षदों के साथ मेयर पद पर पार्टी प्रत्याशी के लिये किया मंथन
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर
रुद्रपुर,15अक्टूबर। आगामी निकाय चुनाव को लेकर आज महानगर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कमर कसते हुए महानगर कार्यालय में बैठक कर चुनाव की रणनीति पर विस्तार से मंथन किया तथा नजूल भूमि पर बसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के चुनाव लड़ने पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें और सभी वार्डों में पार्षदों के साथ ही मेयर पद पर पार्टी प्रत्याशी की जीत दिलाने के लिए संगठित होकर कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर विचार मंथन के पश्चात पार्टी द्वारा जिताऊ कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाया जायेगा और जिस कार्यकर्ता को टिकट मिलेगा सभी आपसी मतभेद भुलाकर उसे जिताने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता डबल इंजन की सरकार की कार्यप्रणाली से खासी नाराज है। प्रदेश सरकार ने नजूल भूमि पर बसे हजारों परिवारों को उजाड़ने से बचाने के लिए अपने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जिससे ऐसे परिवारों के मन में उजड़ने का खौफ है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव प्रचार केदौरान घर घर जाकर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों का प्रचार प्रसार करें और उन्हें विश्वास दिलायें कि राज्य के हित केवल कांग्रेस के हाथ ही सुरक्षित रह सकता है। पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित किये जाने वाले मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों की जीत के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा मेयर के कार्यकाल के दौरान विकास कार्य पूरी तरह ठप रहे और आम जनता मूलभूत समस्याओं से जूझती रही। अब जनता के पास मौका है कि वह क्षेत्र के विकास व जनसमस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस के हाथों को मजबूत करे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करती है तो गरीब परिवारों के हितों का प्राथमिकता से ध्यान दिया जायेगा। बैठक को चन्द्रसेन कोली, इंद्रजीत सिंह, सुनील अार्य, ममता रानी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। संचालन पुरूषोत्तम अरोरा ने किया। इस दौरान गौरव खुराना, कालीचरन,रामकिशन कन्नौजिया, अनिल शर्मा, राजकुमार कोली, छेदालाल, संजीव कामरा, सौरभ शर्मा, मोनू निषाद, सुमित छाबड़ा, विजय मंडल, चुन्नीलाल, प्रदीप, धर्मवेद, नत्थूलाल, शंकर, सुधा सोनकर, जगदीश कर्मकार, सुशील मंडल, बाबू खान, सुमेर प्रजापति, रवि कठेरिया, भूपेंद्र, शाहिद, जमुना प्रसाद, सतनाम, प्रकाश, रामधारी, इकरार, राकेश, सुरेश, नरेश, खगोपति, गौतमघरामी, मोहन, विद्याराम, नंदलाल प्रसाद,रामप्रसाद आदि मौजूद थे।