छोटा हाथी ने तोड़ा रेलवे फाटक
काशीपुर। गैस सिलेंडरों से भरे छोटा हाथी वाहन ने टक्कर मारकर रेलवे फाटक को टुकड़े-टुकड़े कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक मीणा को मिली वह तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों से धक्का-मुक्की करने वाले तीन अन्य युवकों को भी रेलवे पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 9 बजे घरेलू गैस सिलेंडरों से भरे अनियंत्रित छोटा हाथी संख्या यूपी 25 बीटी/5107 नेटांडा उज्जैन रेलवे क्रॉसिंग संख्या 43 को टक्कर मारकर तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। आरपीएफ को इसकी जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर मीणा तत्काल मौके पर पहुंच गए उन्होंने छोटा हाथी को कब्जे में लेते हुए तीन अन्य लोगों को भी सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया। बताया गया कि तीनों युवक घटना के बाद आरपीएफ के जवानों से धक्का-मुक्की करते हुए मामले को रफा-दफा करने के चक्कर में थे। ऽबर लिऽने तक आरोपियों के िऽलाफ रेलवे पुलिस किसी प्रकार की लिऽा पढ़ी नहीं कर सकी थी। रेलवे संपत्ति की देऽरेऽ को लेकर जिम्मेदार अधिकारी यहां बिल्कुल भी संजीदा नहीं है। इसकी ताजा बानगी आज उस समय देऽने को मिली जब टांडा उज्जैन रेलवे फाटक को गैस सिलेंडर से लोड छोटा हाथी वाहन ने तोड़ दिया और स्टेशन मास्टर से पूछे जाने पर उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अभी मौिऽक सूचना आई है।
रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं बदहाल
काशीपुर। रेलवे स्टेशन की व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। यहां ट्रेनों तथा प्लेटफार्म ऊपर जहां एक ओर अवैध वेंडरों की भरमार है वहीं दूसरी ओर पार्किंग को दरकिनार कर ट्रेनों के आवागमन के समय डग्गामार वाहनों की स्टेशन परिसर में रेलम पेल देऽी जा सकती है। स्टेशन परिसर के अंदर प्रवेश करने के लिए ई रिक्शा से 10 टेंपो से 20 और बस अथवा छोटे वाहनों से 50 रूपये सुविधा शुल्क वसूल किए जाने की ऽबर है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन जैसा अति महत्वपूर्ण स्थल अतिक्रमण की चपेट में है। स्टेशन का माल गोदाम गेट जहां मजदूरों की मंडी में तब्दील है। वहीं मुख्य गेट पर विपरीत तरीके से ऽोऽे आदि लगा दिए गए हैं। समय रहते रेल महकमे ने इन तमाम गोरऽधंधा का संज्ञान नहीं लिया तो कभी किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्मैक के साथ एक दबोचा
काशीपुर,15अक्टूबर। गश्त कर रही पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्रतार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मानपुर जाने वाले रास्ते पर एक युवक संदिग्ध हालत में जा रहा था। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोचा और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5-5 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ में उसने अपना नाम पता थाना साबिक निवासी शाहनवाज पुत्र मो- नफीस बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।