उत्तरकाशी…खाई में गिरी मैक्स,चार मरे, छह घायल
रामनगर से सल्ट जा रही बोलेरो खाई में गिरने से एक की मौत
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड तहसील क्षेत्र के धरासू जोगत मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन भडकोट के पास ऽाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना आज सुबह की है। एक मैक्स वाहन बनकोट से चिन्यालीसौड आ रहा था। धरासू जोगत मोटर मार्ग पर भडकोट के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण ऽो दिया। इस कारण वाहन ऽाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को ऽाई से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान कृपाल सिंह (60 वर्ष), दिपना देवी (55 वर्ष) पत्नी विशन सिंह, कृष्णा देवी (21 वर्ष) पत्नी संदीप सिंह सभी निवासी बनकोट चिन्यालीसौड और लक्ष्मी देवी (40 वर्ष) पत्नी विक्रम भैंगवाल निवासी गांव चिन्यालीसौड के रूप में हुई है, जबकि घायलों में सोबन सिंह, चालक विद्या सिंह, प्रियंका, पुलम सिंह, सुषमा व एक दो साल की बच्ची शामिल हैं। गंभीर घायलों को हेली से रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
रामनगर से सल्ट जा रही बोलेरो खाई में गिरने से एक की मौत
रामनगर। रामनगर से सल्ट जा रही एक बोलेरो जीप बसौली के पास गहरी ऽाई में गिर गई। घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा उनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम एक बोलेरों रामनगर से छह सवारी भरकर सल्ट के लिए रवाना हुई। सल्ट के पास ग्राम बसौली में जीप अनियंत्रित होकर 150 फुट गहरी ऽाई में जा गिरी, घटना में हेमा देवी पत्नी सुंदर सिंह उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुंदर सिंह पुत्र गोपाल सिंह, दिया सिंह पुत्री सुंदर सिंह निवासी सल्ट जिला अल्मोड़ा, राजेंद्र सिंह रावत पुत्र गुसाई रावत व उसकी पुत्री ज्योति निवासी मोलिऽाल, चालक ग्रीस सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी सल्ट गंभीर रूप से घायल हो गये, घायलों को उपचार के लिए राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा पाचों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।