प्रदेश सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

0

हल्द्वानी, 15 अक्टूबर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने आज प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड में पूंजीपतियों को जमीन की असीमित खरीद-फरोख्त की छूट के खिलाफ तथा पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद की संवैधानिक हत्या के विरोध में बुद्धपार्क में धरना दिया। भाकपा माले के उत्तराखंड राज्य स्तरीय राजा बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार कारपोरेट घरानों को भूमि की असीमित खरीद-फरोख्त के छूट दे रही है। वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि उत्तराखंड में इस बात की जरूरत है कि लगातार संकुचित होते जा रहे कृषि क्षेत्र का विस्तार हो तथा व्यापक भूमि सुधारों को लागू किया जाए। धरने के माध्यम से उत्तराखंड में कारपोरेट घरानों को असीमित भूमि खरीद-फरोख्त की दी गई छूट को रद्द करने, कृषि क्षेत्र का दायरा बढ़ाने, भूमि सुधार कानून लागू करने, पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल उर्फ सानंद की मौत की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने सहित तमाम प्रस्ताव पारित किए गए। धरने में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोक मंच के मनीष कुमार, केके बोरा, आनंद सिंह नेगी, इस्लाम हुसैन, एडवोकेट डीएस मेहता, चंद्रशेखर जोशी, पुष्कर दुगडि़या, किशन बघरी, गोविंद जीना, नैन सिंह कोरंगा, ललित मटियाली, किशन दत्त जोशी, गोपाल बोरा, दौलत कार्की, कमल जोशी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.