चकमा देकर दुकान से नकदी और सामान पार

0

रुद्रपुर,14अक्टूबर। गत सायं गंगापुर मार्ग पर दो अज्ञात युवकों ने एक दुकान में चकमा देकर सामान लिया और 1900 रूपए नकद व 2 हजार रूपए का नोट लेकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। सीसी टीवी फुटेज में दिखायी दे रहे दोनों युवकों की फोटो भी वायरल कर दिया गया। बताया जाता है कि गत दोपहर गंगापुर मार्ग स्थित पूनम मिनी मार्ट प्रतिष्ठान पर दो अज्ञात युवक पहुंचे जहां दुकान स्वामी संजयनगर खेड़ा निवासी श्रीवास मिस्त्री की गैरमौजूदगी में उसका 12वर्षीय पुत्र काव्यांश मौजूद था। दोनों युवकों ने दुकान से अण्डर गारमेंट लिये तथा काव्यांश को 2हजार का नोट देकर 1900 रूपए वापस ले लिये। युवकों ने कहा कि 2हजार रूपए का नोट दे दो मैं तुम्हें इसके बदले खुले रूपए दे देता हूं। जब काव्यांश ने युवक को उसका दिया 2हजार का नोट वापस लौटाया तो युवक अपने साथी के साथ दुकान से भागने लगा। काव्यांश ने जब शोर मचाया तो दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गये। श्रीवास ने बताया कि प्रतिष्ठान में लगे सीसी टीवी फुटेज में दोनों युवकों के चेहरे स्पष्ट दिखायी दे रहे हैं जिसके पश्चात उन्होंने सीसी टीवी की फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर ठगी करने वाले दोनों युवकों की पहचान करने की अपील की। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
रुद्रपुर,14अक्टूबर। जमीन दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने लाखों की धोखाधड़ी कर दी। जब पीडि़त ने अपनी धनराशि वापस मांगी तो वह धमकी देने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में फ्रैंड्स कालोनी निवासी हरीश अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों बिंदुखेड़ा निवासी परमजीत सिंह, कुलवंत सिंह, अरूण कुामर और प्रमोद राय उसके निवास पर आये और कहा कि उनकी डेढ़ एकड़ जमीन का सौदा हुआ है जो रजिस्ट्रीशुदा है। उस जमीन पर प्लाटिंग कर मुनाफा कमाया जा सकता है जिसमें 8-5 लाख की धनराशि कम पड़ रही है और उन्होंने हरीश को अपना साझीदार बनाते हुए उससे 7-5 लाख रूपए ले लिये। काफी दिन तक जब मामला आगे नहीं बढत्र तो हरीश ने अपने पैसे का तकादा किया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। गत दिनों हरीश की रोडवेज पर मुलाकात हुई तो उक्त लोगों ने पैसे मांगने पर गाली गलौच करते हुए धक्कामुक्की शुरू करदी और मारने की धमकी दी। पुलिस ने हरीश की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

देशी पिस्टल व कारतूस समेत एक दबोचा
रूद्रपुर।वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू पुलिस ने एक देशी पिस्टल और कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्रतार कर लिया। एसआई शुक्र लाल उनियाल व कां- वीरेंद्र सिंह इंदिरा चौक के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे कि बिना नम्बर की बाइक पर जा रहे बिशारतनगर बिलासपुर निवासी गगनदीप सिंह पुत्र सुखवन्त सिंह को रोका तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व चार कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बाइक सीज कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.