रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सीबीएसई नॉर्थ जोनबैडमिंटन चैम्पियनशिप संपन्न
रूद्रपुर।जेसीज पब्लिक स्कूल में सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पुरस्कार वितरण और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक तथा उत्तराऽंड बैडमिंटन एसो- अध्यक्ष अशोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि आईजी कुमांऊ पूरन सिंह रावत, एसएसपी डॉ- सदानन्द दाते , एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा, जीएन श्रीवास्तव, पुष्कर जैन, बी-एस- मनकोटी, मनोज अग्निहोत्री, निर्मान मुऽर्जी, हिमांशु, कमलेश उपाध्यक्ष ने किया। इस दौरान राजस्थानी लोकगीत, कुमाऊँनी नृत्य, सूफी नृत्य एवं हनुमान चालीसा पर नृत्य की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। इस दौरान विजेता टीमों को ट्राफी एवं पदक प्रदान किए गए। अंडर-14 बालिका वर्ग में जेपी स्कूल ग्रेटर नोएडा को स्वर्णपदक, डीपीएस इन्द्रापुरम को रजतपदक, ज्ञान श्रीस्कूल एवं सोशल बलूनी स्कूल को काँस्य पदक प्रदान किया गया। अंडर-14 बालक वर्ग में सरला चोपड़ा डीएवी सेंटेनरी स्कूल को स्वर्ण पदक, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर को रजत पदक ग्रीनमीडोज स्कूल तथा आरआरके स्कूल मुरादाबाद को काँस्य पदक प्रदान किया गया। अंडर-17 बालिका वर्ग में सरला चोपड़ा डीएवी सेंटेनरी स्कूल को स्वर्णपदक, करन पब्लिक स्कूल मेरठ को रजतपदक तथा भरतराम ग्लोबल स्कूल एवं डीपीएस ग्रेटर नोएडा को काँस्य पदक प्रदान किया गया। अंडर-17 बालक वर्ग में देहरादून पब्लिक स्कूल गोविन्दपुरम को स्वर्ण पदक, सरला चोपड़ा डीएवी सेंटेनरी स्कूल को रजतपदक, आरआरके स्कूल मुरादाबाद एवं शांति निकेतन विद्यापीठ को काँस्य पदक प्रदान किया गया। अंडर-19 बालिका वर्ग में बाल भारती स्कूल नोएडा को स्वर्णपदक, जेसीज पब्लिक स्कूल को रजत पदक, आचार्यकुलम एवं लोटस वैली स्कूल को काँस्य पदक प्रदान किया गया। अंडर-19 बालक वर्ग में जेसीज पब्लिक स्कूल को स्वर्ण पदक, डीपीएस इन्द्रापुरम को रजत पदक तथा शान्ति निकेतन विद्यापीठ एवं ग्रीनमीडोज को काँस्य पदक प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने िऽलाडि़यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास राज्य को ऽेलों में आगे बढ़ाने में सहायक हैं। विद्यालय प्रबंधक महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में अध्ययन के साथ-साथ ऽेलों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान प्रधानाचार्य यशपाल शर्मा, उपप्रधानाचार्य सुधांशु पंत,डीके शर्मा, डॉ- रंजीत सिंह गिल, डॉ- नागेन्द्र शर्मा, हरनाम चन्द, अजय तिवारी, संजय ठाकुर, लियाकत अली, गौतम कथूरिया, डॉ मनदीप सिंह,मनीष पाल,बृजभूषण,विपिन जऽ मोला, इन्द्रजीत अरोरा आदि मौजूद थे।