प्रदेश को पंजाब बनने से रोको..एडीजी अशोक कुमार ने दिये सख्त आदेश

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा

0

रुद्रपुर। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने आज डीजीपी के निर्देश अनुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की। आईजी पूरन सिंह रावत, एसएसपी डा0 सदानंद दाते की मौजूदगी में आयोजित समीक्षा बैठक में एसएसपी ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत संगीन अपराधों में वांछित कुल 51 अभियुत्तफ़ों को गिरफ्रतार किया गया, 11 ईनाम घोषित अपराधियों को गिरफ्रतार किया गया। पुराने समय से लम्बित 57 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया। न्यायालयों से प्राप्त एन0बी0डब्लू0 में कुल 265 वारण्टियों को गिरफ्रतार किया गया तथा 77 वारण्टियों द्वारा धर-पकड़ अभियान के दौरान न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया। विगत 5 वर्षाे के जघन्य अपराधों में नामजद/प्रकाश में आये कुल 1527 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया इसके अतिरित्तफ़ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 16 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी एवं 66 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिला बदर की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी, ऊधम सिंह नगर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। 33 हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बन्द/ऽाका नष्ट किये गये तथा 24 अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रऽने हेतु नई हिस्ट्रीशीट ऽोली गयी। एडीजी ने बैठक में कहा कि विभिन्न अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्रतारी हेतु दबिश देकर उचित कार्यवाही की जाये तथा ईनामी अपराधी यदि बाहरी जनपद/प्रदेश के निवासी है, वहॉ के पुलिस उपमहा निरीक्षक अथवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्रचार कर उचित कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया जाय। जनपद के हिस्ट्रीशीटर के सम्बन्ध में सत्यापन की कार्यवाही की जाय यदि हिस्ट्रीशीटर जो पिछले 5 वर्षाे से शान्त चल रहे है, उनकी नियमानुसार निगरानी बन्द की जाय तथा सक्रिय एवं पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट ऽोलकर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। जिससे अपराधियों में कानून का भय बना रहे। ऐसे अपराधी जो जमानत पर रिहा चल रहे है उनकी जमानत निरस्तीकरण हेतु प्रबल पैरवी करते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाय। जघन्य अपराधों के वांछित ऐसे ईनामी अपराधी जिनकी गिरफ्रतारी हेतु रू-2500/ का ईनाम घोषित है उसकी गिरफ्रतारी हेतु जनपद पुलिस के साथ साथ एस0ओ0जी0 का भी सहयोग लिया जाय तथा ऐसे ईनामी अपराधी जिनकी गिरफ्रतारी हेतु रू-2500/-या उससे अधिक धनराशि का ईनाम घोषित है उनकी गिरफतारी हेतु एस0टी0एफ0 के साथ समन्वय स्थापित कर उचित कार्यवाही की जाय। जनपद में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रें का त्वरित संज्ञान लेते हुये तत्काल उचित एंव कानूनी कार्यावाही की जाये जिससे पीडि़त पक्ष को पुलिस के प्रति भरोसा एवं विश्वास की भावना बनी रहे। वहीं पुलिस लाईन में आज नशे के विरूद्ध जनता को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से ड्रग्स उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जनता दरबार का अयोजन भी किया गया। जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों के अलावा व्यापार मण्डल, कुमायूॅ गढ़वाल कॉमर्स चैम्बर सिडकुल, राईस मिलर, बार एसोसियेशन, अग्रवाल सभा, िऽलाड़ी एवं विभिन्न संस्थाओं से वार्तालाप करते हुये उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी तथा उनके द्वारा नशे पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु दिये गये सुझावों को सुनकर ऊचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया तथा अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनता द्वारा पुलिस विभाग को सहयोग किये जाने की अपील की गयी। बैठक में बताया गया कि अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देश पर जनपद मुख्यालय व थाना स्तर पर एण्टी ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी स्वतन्त्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्रधिकारी को बनाया गया तथा थाना स्तर पर 01 उ0नि0 के नेतृत्व में एण्टी ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया जिसमें प्रत्येक थाने पर 01 कानि0, 01 महिला कानि0 तथा 01 एल0आई0यू0 आरक्षी को नियुत्तफ़ किया गया है। इसके अतिरिक्त युवाओं में नशे की बढ़ी पृवत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद के विभिन्न स्कूलो, डिग्री-कॉलेज, इन्जीनियरिंग कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों में छात्र/छात्रओं को सम्मिलित करते हुये एण्टी ड्रग टास्क यूनिट का गठन किया गया है। इन सरकारी संस्थानो पर अभियान चलाकर समय-समय पर स्कूल के छात्र/छात्रओं को नशे के दुष्प्रभावो के सम्बन्ध मे ंजागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जनता संवाद में जनता के व्यत्तिफ़यो द्वारा नशे की समस्या को समाप्त किये जाने हेतु सवाल पूछे गये, जिनका अपर पुलिस महानिदेशक ने जबाव दिया गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये जनपद पुलिस की स्पेशल टीम बनाकर नशे के नेटवर्क को ध्वस्त किये जाने हेतु एल0आई0यू0 को भी टीम में सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि गुण्डा एक्ट में जिन अपराधियों का चलान किया गया है उनके विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की जाय तथा ऐसे अपराधी जो जिला बदर हो चुके है, जिले में पाये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाय। गैंगस्टर एक्ट में जिन अपराधियों का चालान किया गया है तथा उनके द्वारा अवैध कार्य करते हुये जो सम्पत्ति अर्जित की गयी है उस सम्पत्ति की कुर्की की जाय। जिससे आम जनता में सुरक्षा का माहौल व्याप्त हो। इस दौरान ड़ा0 लुबना, सुनील कुमार, महेन्द्र कुमार, राजीव जोशी, एएसपी ड़ा0 जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी देवेन्द्र सिंह पिंचा,एएसपी श्रीमती कमलेश उपाध्याय आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.