सदानंद दाते रिलीव,शानदार रहा कार्यकाल
एनएच 74 घोटाले की जांच को अंजाम तक पहुंचा गये सदानंद दाते
देहरादून/रूद्रपुर 13 अक्टूबर। एनएच घोटाले के जांच अधिकारी एसआईटी प्रभारी व जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते को केंद्र सरकार की संस्तुति पर राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है। एसएसपी सदानंद दाते के तबादले की चर्चायें काफी समय से चल रही थी। उल्लेखनीय है कि श्री दाते को 20मार्च 2017 को ऊधमसिंहनगर जिले की कमान सौपी गई थी। श्री दाते ने जिले की कमान संभालने ही सबसे पहले कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया और अधीनस्थो पर सख्ती कर क्षेत्र में एक मिसाल कायम की। इसी दौरान एनएच 74 भूमि मुआवजे घोटाले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के सबसे बड़े घोटाले की जांच का जिम्मा श्री दाते को सौप दिया। फिर क्या था इस घोटाले से जुड़े लोग एक-एक कर सलाखों के पीछे जाने लगे। प्रदेश के सबसे बढ़े एनएच 74 भूमि मुआवजा घोटाले की जांच के लिये गठित एसआईटी टीम में बतौर मुखिया श्री दाते की कार्यप्रणाली की चर्चा प्रदेश में ही नही प्रदेश के बाहर भी होने लगी। अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिये चर्चित एसएसपी सदानंद दाते ने जांच टीम के साथ इस घोटाले की निष्पक्षता से जांच की। उनकी जांच की फास में कई बड़े-बड़े अफसरों को गिरफ्रतार किया गया। इतना ही नहीं पिछले दिनों शासन के सबसे प्रभावशाली दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पूर्व में जनपद में तैनात रह चुके तत्कालीन जिलाधिकारी डा- पंकज कुमार पांडे और चंद्रेश यादव के खिलाफ भी उन्होंने बारीकी से साक्ष्य जुटाकर जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी तो पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। जबकि एनएचआई के अफसरों समेत, वकीलों, किसानों, नेताओं से पूछताछ करते हुए घोटाले की तह तक जाकर उन्होंने करोड़ो रूपये की मुआवजे की रकम को सरकार के खाते में जमा करवाया। एसआईटी प्रभारी सदानंद दाते की कुशल कार्यशैली की बदौतल ही इस बड़े घोटाले में लिप्त अफसरों पर कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दो आईएएस अफसरो को निलंबित करना पड़ा। कुल मिलाकर एसएसपी डा- सदानंद दाते ने एनएच 74 जैसे बड़े घोटाले की जांच को अंजाम तक पहुंचा दिया है। सरकार के साथ ही जनता ने भी एसएसपी दाते की अगुवाई में हुई जांच की खूब सराहना की। इधर अब केंद्र सरकार के अनुमोदन पर राज्य सरकार ने उन्हे कार्यमुक्त कर दिया हैं एसएसपी सदानंद दाते की जगह अब ऊधमसिंहनगर जिले के नये कप्तान के पद पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार वीके को तैनात किया गया है। पूर्व में भी कृष्ण कुमार वीके जनपद में 22 दिन तैनात रह चुके है।