अल्मोड़ा में रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारम्भ

0

अल्मोड़ा -मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम और जगत जननी माँ सीता के जन्म के साथ ही रामलीला महोत्सव 2018 का शुभारम्भ हो गया है | शहर की विख्यात श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला में रामलीला महोत्सव के प्रथम दिवस श्री राम और माँ सीता के जन्म के अलावा रावण की तपस्या एवं अत्याचार देवगण स्तुति , रावण द्वारा कैलाश पर्वत को उठाया जाना आदि का मंचन किया गया | करीब 2 महीने की तालीम के पश्च्यात जोश और हौसले से भरे कलाकारों ने जब नवनिर्मित रामलीला मंच में कदम रखा तो जैसे समां ही बांध दिया और हर एक दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया | बेटियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए विख्यात कर्नाटक खोला रामलीला में इस वर्ष भी ज्यादातर कलाकार बालिकाएं ही हैं जिनका अभिनय देखने दूर दूर से दर्शक रामलीला मैदान में पहुंचे |सर्वप्रथम रंगारंग कार्यक्रमों और पारम्परिक छोलिया नृत्य के साथ प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि जय श्री कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर भानु प्रकाश जोशी ने द्वीप प्रज्वलित कर इस वर्ष के महोत्सव का शुभारम्भ किया उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में बेस थाना प्रभारी संतोष देवयानी थे |श्री जोशी ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य और नवनिर्मित बहुउदेशीय केंद्र एवं रामलीला मंच के लिए कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक की प्रसंशा की और उन्हें ऐसे सामाजिक कार्य करने के लिए बधाई प्रेषित की | विशिष्ठ अतिथि श्री देवयानी ने आम जनता को सुरक्षा और सुरक्षित रहने के कई तरीके बताते हुए कहा कि वे और उनकी टीम सदैव जनता कि सहायता के लिए तत्पर हैं | कमेटी के अध्यक्ष श्री कर्नाटक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनको प्रतीक चिन्ह देकर तथा अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया | श्री कर्नाटक ने कहा कि ये मंच क्षेत्र की सम्मानित जनता को समर्पित हैं और जो भी अपनी प्रतिभा को निखारना चाहता हैं वे यहाँ सदैव आमंत्रित हैं | आगे उन्होंने कहा की सिर्फ बेटी बचाओ नारा देने से कुछ नहीं होगा हम सभी को मिल कर बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना होगा जिसके लिए यह मंच हमेशा से जाना जाता रहा हैं | उन्होंने समाज में फ़ैल रहे नशे रूपी दानव को भी जड़ से मिटाने का आवाहन किया |इसके बाद नन्ही मुन्नी बालिकाओ द्वारा प्रस्तुत कुमाउनी वंदना देवी भगवती मैया और कत्थक नृत्य पर आधारित हिंदी वंदना माँ सरस्वती शारदे ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया |दिव्या , आंचल, गीतांजलि , मेघना , गरिमा ,मिनाक्षी आदि बालिकाओं ने देवगण का अति सुन्दर अभिनय किया | मुकेश बिष्ट ने रावण का जीवंत अभिनय किया,भगवान शिव का जीतेन्द्र कांडपाल , पार्वती ऋतुराज जोशी ,कुम्भकरण संतोष जोशी , विभीषण अक्षय कुमार , दशरथ कान्हा जोशी , जनक मनीष अधिकारी , रावण दूत हिमांशु कांडपाल एवं दक्ष कर्नाटक आदि ने सबका मन मोह लिया इस अवसर पर देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक , डा. करन कर्नाटक , हृदेश तिवारी , हेम जोशी ,मनी नमन तिवारी, अनिल रावत , पूरन चंद्र जोशी , लीलाधर कांडपाल , मोहन चंद्र कर्नाटक, बद्री प्रसाद कर्नाटक , द्वीप चंद्र कर्नाटक, तनोज कर्नाटक , रोहित शैली , अमित मल्होत्रा , बिपिन जोशी आदि मौजूद थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.