रुद्रपुर रेलवे स्टेशन में जल्द लगेगी स्वचालित सीढि़यां
रूद्रपुर। रूद्रपुर रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित सीढि़या स्थापित कर दी जायेगी। देहरादून के बाद रूद्रपुर स्टेशन उत्तराखण्ड में स्वचालित सीढि़यों की सुविधा वाला दूसरा स्टेशन होगा। इसकी स्वीकृति रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल की बुधवार को आयोजित बैठक में मिली है। बैठक में समिति के क्षेत्रीय सदस्य राजू छाबड़ा ने रूद्रपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ी कई समस्याओं को उठाया। उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, एडीआरएम ए-के अग्रवाल, विनोद गुप्ता आदि के समक्ष रूद्रपुर स्टेशन पर दूसरे प्लेट फार्म पर जाने के लिए ऐलिवेटर (स्वचालित सीढि़यां) लगाने की मांग की। छाबड़ा ने बैठक में बताया कि दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, कई बार विकलांग और बिमार यात्रियों और सामान के साथ महिलाओं को आने जाने में दिक्कतें उठानी पड़ती है। जिसके चलते कई बार यात्रियों की टेªन भी छूट जाती है। यात्रियों की इन दिक्कतों को देखते हुए ओवर ब्रिज पर ऐलिवेटर की व्यवस्था किया जाना जरूरी है। साथ ही छाबड़ा ने रेलवे फाटक स रेलवे स्टेशन तक क्षतिग्रस्त रोड को ठीक करने और काठगोदाम से दिल्ली के लिए सुबह के समय नई शताब्दी टेªन चलाने की मांग भी की। जिस पर मण्डल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने एक माह के भीतर रूद्रपुर में ऐलिवेटर स्थापित करने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने निकट भविष्य में काठगोदाम से प्रातः 5बजे दिल्ली के लिए टेªन चलाने का भी आश्वासन दिया। यह टेªन दिल्ली से शाम को साढ़े पांच बजे वापस लौटेगी। इसके अलावा बैठक में रेलवे फाटक से रेलवे स्टेशन तक क्षतिग्रस्त सड़क को भी जल्द ठीक कराने का आश्वासन मिला है। बैठक से लौटे राजू छाबड़ा ने बताया कि रूद्रपुर स्टेशन पर ऐलिवेटर की स्थापना के लिए वह पहले से भी प्रयासरत थे, इस दिशा में उनके प्रयास अब सफल होने जा रहे हैं। कहा कि जल्द ही रेलवे स्टेशन पर ऐलिवेटर की स्थापना होने से यात्रियों को कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जायेगा। साथ ही निकट भविष्य में दिल्ली के लिए नई टेªन शुरू होने से कुमांऊ और तराई के व्यवसायियों को विशेष रूप से इसका लाभ मिलेगा।