एसडीएम के खिलाफ वकीलों ने किया प्रदर्शन

0

रुद्रपुर,11अक्टूबर। न्यायिक कार्यों से विरत रहने का प्रस्ताव होने के बावजूद उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा द्वारा न्यायिक कार्यों का संचालन किये जाने से जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी आक्रोशित हो गये। उन्होंने डीएम कार्यालय में एसडीएम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए डीएम नीरज खैरवाल को ज्ञापन सौंपा। डीएम को सौंपे ज्ञापन में वकीलों ने कहा कि गत दिवस न्यायिक कार्यों से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया था जिसकी लिखित सूचना अन्य न्यायालयों के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी न्यायालय को भी दी गयी थी लेकिन एसडीएम ने न्यायिक कार्यों का संचालन प्रारम्भ कर दिया। जिस पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट नवीन चंद त्रिपाठी के नेतृत्व में एसडीएम से न्यायिक कार्यों को संचालित न करने का अनुरोध किया गया लेकिन एसडीएम ने उनके अनुरोध को ठुकराते हुए न्यायिक कार्यों को जारी रखा। सूचना मिलने पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी वहां पहुंचे और एसडीएम से वार्ता करने का आग्रह किया लेकिन एसडीएम युक्ता मिश्रा वार्ता को तैयार नहीं हुईं जिसको लेकर आज उन्होंने न्यायालय का अनिश्चितकालीन बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष खड़क सिंह विर्क, सूरज सक्सेना, सोबन सिंह, नवीन चंद त्रिपाठी, पावेल कठायत, अभय सोलंकी, मनोज तनेजा, जयंत दास, इंद्रजीतसिंह बिट्टा, राजेश्वरी कपिल, सुशीला मेहता, कमल चिलाना, नीरज बजाज, विजय कुमार, गजेंद्र सिंह, उमेश पांडे, टीएन मिश्रा, नरेश छाबड़ा, शिव कुमार शर्मा, एसबी सिंह, राकेश गोयल, अतहर अली, राजेंद्र सिंह नारंग, उमेश पांडे, राजीव ग्रोवर, तजेंद्र पनेरू, गौरव भंडारी, गुरबाज सिंह, जावेद आलम, सचिन अरोरा महेश बब्बर, रिजवान खान, राकेश सुखीजा, नंदकिशोर विरमानी, लोकेंद्र सिंह, सुधीर पुनेठा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.